Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी

कार्यालय कलेक्टर (डीएमएफ) जिला - कोण्डागांव छ.ग. एवं कार्यालय कलेक्टर ( जिला खनिज न्यास निधी ) जिला कोण्डागांव (छ.ग.) द्वारा नस्ति डी.एम.एफ में चिकित्सा विषेशज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं चतुर्थ वर्ग स्टाफ संविदा पदों की स्वीकृत उपरांत एवं संविदा स्वीकृत पदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर छ0ग0 के मानव संसाधन निति 2018 के नियमानुसार संविदा पदों की भर्ती हेतु आवश्यक अर्हता रखने वाले एवं इच्छुक आवेदकों हेतु CMHO Kondagaon official website Link https://cmhokondagaon.in मे आनलाईन माध्यम से अंतिम दिनांक 10/10/22समय रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसके रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:


CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी


CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव जिला - कोण्डागांव (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 92 पद 

रिक्त पदों के नाम 

चिकित्सा विषेशज्ञ
एमबीबीएस और पीजी डिग्री या डिप्लोमा
संबंधित विशेषता में पंजीकरण के साथ संबंधित
चिकित्सा परिषद और सीजी मेडिकल काउंसिल।
आवश्यक योग्यता और नैदानिक के रूप में वेतन परक्राम्य कार्य और पोस्टिंग स्थान

चिकित्सा अधिकारी
आवश्यक योग्यता - एमबीबीएस संबंधित / सीजी . में पंजीकरण के साथ मेडिकल कोडनसिल।
पंजीकरण नैदानिक कार्य के रूप में वेतन परक्राम्य और पोस्टिंग प्लेस


माईक्रोबॉईलाजिस्ट
माइक्रोबायोलॉजी/पैथोलॉजी/अन्य लैब साइंस में पीसी डिग्री/डिप्लोमा

स्टॉफ नर्स
बीएससी {नर्सिंग) या सीएनएम कोर्स उत्तीर्ण और लाइव छत्तीसगढ़ नर्सिंग
पंजीकरण सह!एनसीआईएल


स्टॉफ नर्स (ओटी)
बी एससी (नर्सिंग) या जीएनएम कोर्स उत्तीर्ण और लाइव छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद

माली
8वीं पास

सुक्युरिटी गार्ड
10 वीं पास

ओ.टी. टेक्नीशियन
OT TECHNICIAN COURSE PASS

सफाई कर्मचारी
8वीं पास 

वार्ड व्याय
8वीं पास

सीटी स्केन / ईसीजी. टेक्नीशियन
radiographer course pass

ब्लड बैक लैब टेक्नीशियन
12th + dmlt / bmlt

एएनएम
anm course pass

लैब अटेडेट
8वीं पास

ओ.टी. अटेटेड 
8वीं पास

आवेदन शुल्क

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के आदेश क्रमांक / एन.एच.एम. / एचआर / 2019 / 329 / 611 अटल नगर, रायपुर, दिनांक 03.06.2019 के तहत संशोधित आदेशानुसार आवेदन शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति कोण्डागांव के खाते स्टेट बैक ऑफ इंण्डिया के खाता क्रमांक 32277000508 में जमा कर पावती आवेदन पत्र में संलग्न करें। तभी आवेदन मान्य होगा।

निर्धारित मानदेय 25000/- से कम पर शुल्क

निःशक्त जन / अ.जा. / अ.ज.जा./ महिला /  100 /- रू.

ओ.बी.सी.   200/- रू.

अनारक्षित संवर्ग 300/- रू.

निर्धारित मानदेय 25000/- या उससे अधिक पर शुल्क

निःशक्त जन / अ.जा. / अ.ज.जा./ महिला 200/

ओ.बी.सी. 300/- रू.

अनारक्षित संवर्ग 400 /- रू.




CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी



आयु सीमा :


आयु न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होना चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के अनुसार की जावेगी । इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छुट सम्मिलित है ।

संविदा भर्ती के संबंध में आरक्षण एवं अन्य शर्तें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम एवं भार्तो के अनुसार लागु होंगें ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

10/10/2022 


आवेदन कैसे करें 

आवेदक जिले के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in एवं CMHO Kondagaon official website Link https://cmhokondagaon.in अनुसार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

आवेदक जिन पदों हेतु आर्हता रखते है, वह अपना आवेदन आनलाईन माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.) के विभागीय वेबसाईट लिंक https://cmhokondagaon.in में दिनांक 10/10/2022 तक रात्रि 12:00 बजे कार्यालयीन समय तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

आवश्यकतानुसार परीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में या कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - कोण्डागांव में ली जावेगी। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा। जिसकी सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पदनाम सफाईकर्मी, वार्ड ब्याव, ओटी अटेडेट, व माली पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8 वी उतीर्ण की अंकसूची में अंक व प्रतिशत स्पष्ट अंकित होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा।

सुरक्षागार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता के साथ अन्य आवश्यक योग्यताएं निम्नानुसार है: 1. अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ हो इस हेतु जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य

अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 160 से.मी. होना अनिवार्य हैं।

किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था में सेक्यूरिटी गार्ड के रूप में कार्य करने का

1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य होगा। शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था के अनुभव को अंक प्रदान किया जाना है तथा निजी संस्था के अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थी को पात्र किया जाना है किन्तु अनुभव का अंक सम्मिलित नही किया जाना है।

अभ्यर्थी द्वारा निवास ग्राम/ शहर अनुसार सरपंच / वार्ड वार्षद द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

चयन उपरान्त अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। 





CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी




जिला स्तर पर की जाने वाली भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत पद जिनका मासिक वेतन रू. 16,500/- प्रतिमाह से कम हो उन पदों पर जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा। 

जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।

अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण तथा समय सीमा समाप्ति के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। 

आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक भी अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें। (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3 जाति प्रमाण पत्र 4. शैक्षणिक योग्यता 5. अनुभव प्रमाण पत्र, 6 अन्य प्रमाण

एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग- अलग ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं द्वारा सत्यापित कर चिपकायें एवं आवेदित पद का पदनाम आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख करें अन्यथा आवेदन अमान्य माना जावेगा।

अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा / साक्षात्कार में पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।












विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में 92 पदों की वेकेंसी, KONDAGAON HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments