CG SCIENCE COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की वेकेंसी

उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर के परिप्रेक्ष्य में शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर (अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय) द्वारा पूनः सूचना प्रकाशित किया जाता है कि महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता विषयवार निम्नानुसार है -



CG SCIENCE COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य  शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय

बिलासपुर (छ.ग.)

NAAC "B" Website- www.sciencecollegebilaspur.ac.in क्रमाक / 739/ अ.व्या. / स्था / 2022 email:- pr.sc.college@gmail.com Ph. No:- 07752-246430


रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि व्याख्याता 
गणित
सूचना प्रौद्योगिकी
भौतिक शास्त्र
कम्प्यूटर विज्ञान

आवेदन की अंतिम तिथि 

06.10.2022


आवेदन कैसे करें 

उल्लेखित शर्तों के अधीन योग्य उम्मीदवार सादे कागज में संपूर्ण विवरण (अंग्रेजी में टाईप कराकर ) तथा संबंधित प्रमाण-पत्र संलग्न कर महाविद्यालयीन कार्यालय में दिनांक 06.10.2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करें।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




CG SCIENCE COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की वेकेंसी




अन्य नियम एवं शर्तें

1. संबंधित विषय में एम. एस-सी. के अतिरिक्त डिग्री / उपाधि (नेट / सेट / एम.फिल / पी-एच.डी) को प्राथमिकता

01 एवं नेट / सेट / एम.फिल / पी. एच डी.

2. शासन द्वारा निर्धारित मेरिट अंक हेतु दिये गये दिशा निर्देष के अनुरूप अधिकतम मेरिट अंक के आधार पर अतिथि व्याख्याताओं का चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

3. अधिकतम मेरिट अंकः स्नातकोत्तर 50, नेट / सेट (20) + - एम.फिल (05) + पी-एच. डी ( 25 ) - 50, अनुभव 30 कुल 130 -

1. अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन के लिए सक्षम / इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जातें है ।

2. अभ्यर्थियों द्वारा अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन किये जाने का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

3. अभ्यर्थियों की अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन की दक्षता की जॉच राज्य स्तर पर गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा उच्च शिक्षा, संचालनालय, रायपुर, छत्तीसगढ में की जावेगी। 4. अभ्यर्थी को दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी भी प्रकार के यात्रा भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

5. राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण हेतु आवेदकों की लिखित एवं अंग्रेजी भाषा में शिक्षण कौशल संबंधी परीक्षा ली जावेगी।

6. राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा परीक्षा उपरान्त उपयुक्त / अनुपयुक्त आवेदकों की सूची महाविद्यालय

को प्रेषित की जावेगी । 7. उपरोक्तानुसार तैयार अंतिम मेरिट सूची पर किसी प्रकार का दावा-आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगा ।

टीप: पूर्व में प्रसारित विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य मे प्रेषित आवेदन मान्य होगें यद्यपि उनके द्वारा अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन किये जाने का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SCIENCE COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की वेकेंसी, BILASPUR SCIENCE COLLEGE VACANCY 2022