Ticker

6/recent/ticker-posts

CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी

CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु " "सखी" वन स्टॉप सेन्टर रायगढ में रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना


"सखी" वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक की नियुक्त किया जाना है । इस हेतु पात्र महिला आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिनांक 28 सितम्बर 2022 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी इच्छुक महिला आवेदक निर्धारित दिनांक को प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक रायगढ जिले के कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें ।


CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी


CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी



विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला - रायगढ (छ0ग0)

ई-मेल आईडी wedraigarh@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

संख्या 01

रिक्त पदों के नाम 

केन्द्र प्रशासक

योग्यता / अनिवार्यता 

25000/ प्रतिमाह

सेवा प्रदाता हेतु अधिकतम आयु 55 वर्ष


विधि स्नातक या एम.एस.डब्ल्यू. तथा शासकीय / अर्धशासकीय संस्था से महिला कल्याण के क्षेत्र में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव तथा कम्प्यूटर में कार्य करने का दक्षता


आवेदन की अंतिम तिथि 

28 सितम्बर 2022


आवेदन कैसे करें 

दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 28 सितम्बर 2022 को स्वंय लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ में संबंधित आवेदक स्वयं उपस्थित होगें तथा आवेदन जमा कर पंजीयन की पावती प्राप्त करेगें ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी



अन्य नियम एवं शर्तें

1. चयनित सेवा प्रदाता तथा जिला कलेक्टर / जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला रायगढ़ के मध्य 1 वर्ष के लिए अनुबंध निष्पादित किया जायेगा अनुबंध अवधि में कार्य संतोषजनक पाये जाने योजना संचालन की निरंतरता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं उपयुक्तता का आंकलन कर यह अनुबंध 1 वर्ष तक बढाया जा सकेगा, जो अधिकतम 05 वर्ष हो सकता है

2. सेवा प्रदाता को एकमुश्त सेवा शुल्क देय होगा इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन / भत्ते की पात्रता नही होगी । यात्रा पर भेजने जाने की दशा में नियमानुसार वास्तविक व्यय अथवा अनुबंध की शर्तों के अनुसार एक मुश्त राशि दी जायेगी ।

3. अनुबंध की अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का शुल्क जमा कर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है

4. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 की स्थिति में की जायेगी

5. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य की जायेगी निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र जमा करने के अंतिम दिनांक तक आवश्यक रूप से प्राप्त होना चाहिए।

6. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाये। आवेदन के साथ स्वप्रमाणित / सत्यापित वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची संलग्न किया जाना होगा



CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी



7. अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी स्वप्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र / नियुक्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।

8. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा ।

9. महिला कल्याण के क्षेत्र में 03 वर्ष का अनिवार्य अनुभव होना चाहिए वांछित योग्य उम्मीदवार नही मिलने पर समिति द्वारा अनुभव शिथिल किया जा सकता है

10. निर्धारित तिथि में ही आवेदन प्राप्त कर पंजीयन, दावा आपत्ति हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन, दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतिम सूची, कौशल परीक्षा, चयन सूची इत्यादि जारी की जायेगी।

11. दावा अपत्ति के समय कोई भी दस्तावेज मान्य नही किया जायेगी ।

12. वॉक इन इन्टरव्यू में भाग लेने वाले सेवा प्रदाताओं को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय भत्ता देय नही होगा ।

13. निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें ।

14. चयन के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा ।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG MAHILA BAL VIKAS RAIGARH VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में वेकेसी, RAIGARH MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2022, JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments