Ticker

6/recent/ticker-posts

CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी

CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी

कार्यालय जिला खनिज संसाधन न्यास, बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क. 220145980787 बलौदाबाजार भाटापारा दिनांक 16.08.2022 के तहत् जिले में समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु 55 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद की पूर्ति हेतु वाक् इन आयोजित किया जाना है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार नीचे दिये गए विवरण अनुसार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भर कर दिनांक 22/09/2022 को समय सुबह 10.00 बजे स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में उपस्थित होकर वाक्-इन में शामिल हो सकते है।


CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी


CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)
E-mail ID : nhmbalodabazaar@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 55 पद 

रिक्त पदों के नाम 

ANM 

योग्यता / अनिवार्यता 

भारतीय नर्सिंग बोर्ड में एएनएम उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद में पंजीकरण
वेतनमान 12,000/

आवेदन की अंतिम तिथि 

22/09/2022

वाक् इन इंटरव्यू प्रक्रिया के चरण

01 सुबह 10:00 AM से 01:00 PM बजे तक


आवेदन कैसे करें 

स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में उपस्थित होकर वाक्-इन में शामिल हो सकते है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी



अन्य नियम एवं शर्तें

  1. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई एवं अस्थानांतरणीय होगा, आवश्यकतानुसार पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई या निरस्त की जा सकती है। चयन का पूरा अधिकार जिला चयन समिति को होगा।
  2. आवेदन मात्र करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। वाक्-इन के दौरान मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच की जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर जिला चयन समिति के द्वारा दिये गए शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर ही उनके चयन की अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
  3. उक्त नियुक्ति केवल 01 वर्ष के लिए होगी ।
  4. आवेदन हेतु आयु सीमा न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2022 से की जावेगी। जन्म तिथि के सत्यापन हेतु 10 वीं की अंकसूची ही मान्य होगी। 15. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी / स्वयं के द्वारा सत्यापित
  5. कर चिपकावे। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरे, स्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार किये जावेगें, अस्पष्ट अपूर्ण भरे आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जावेगें
  6. आवेदक को चाहिए कि वाक्-इन में आवेदन पत्र के साथ निम्न अभिलेखों की छायाप्रति को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध एवं स्वसत्यापित कर पृष्ठ क्रमांक अंकित किया जावे। आवेदन पत्र निर्धारित कम में ही व्यवस्थित करें। 
  7. (01) आवेदन पत्र 
  8. (02) 10वीं एवं 12 वीं की अंकसूची 
  9. (03) ए.एन.एम. परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची 
  10. (04) छ.ग. नर्सिंग काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र 
  11. (05) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र 
  12. (06) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र 
  13. (07) पहचान पत्र के साथ उपस्थित होवें 
  14. आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधित एवं आवेदन में संलग्न समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति वाक-इन के समय अपने साथ अनिवार्यतः लावे।
  15. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसके लिए निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य होगा।
  16.  उक्त भर्ती में जिला बलौदाबाजार के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जायेगा तथा जिले के पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।
  17. समस्त पदों हेतु निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नियमित कोर्स होने पर ही मान्य किया जावेगा, किसी भी






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CG HEALTH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बलौदाबाजार में एएनएम नर्स के 55 पदों की वेकेंसी, HEALTH DEPARTMENT ANM SISTER VACANCY
Reactions

Post a Comment

0 Comments