चयन प्रक्रिया एवं नियम / शर्ते :
1. प्रथम प्राथमिकता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को दी जावेगी। पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति के आवेदकों से आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में संविदा भर्ती पर विचार किया जावेगा।
2. उपरोक्त विज्ञापित पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा विलोपित की जा सकती है। इसके लिए प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम व मान्य होगा ।
3. अभ्यर्थी को आवेदन करते समय विज्ञापन में उल्लेखित सेजेस पावायस, कोण्टा, छिन्दगढ़, दोरनापाल, कुकानार एवं तोंगपाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का चयन प्राथमिकता क्रम में करना होगा।
4. सुकमा जिला के स्थानीय निवासी को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शैक्षिक पदो पर अतिरिक्त 05 अंक प्रदान किया जावेगा। चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 70 प्रतिशत अंक, सुकमा जिले के स्थानीय निवासी का 5
5 अंक, अनुभव पर 10 अंक (प्रत्येक एक वर्ष हेतु 02 अंक तथा अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार पर 15 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। साक्षात्कार पश्चात् अंतिम मेरिट सूची में यदि अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त होता है तो अभ्यर्थि के आयु अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति में प्रथम प्राथमिकता दिया जावेगा।
6. अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता कम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता क्रम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी जिसकी वैधता मेरिट सूची जारी होने की तिथि से शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक होगी।
7. निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप छान-बीन उपरान्त अभ्यर्थियों की सूची दावा-आपत्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी एवं उसे एन.आई.सी. के वेब पोर्टल www.sukma.gov.in पर भी देखा जा सकेगा।
CG GOVT SCHOOL SHIKSHA VIBHAG RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
8. दावा-आपत्ति उपरान्त मेरिट अनुक्रम के आधार पर एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा तथा साक्षात्कार में निर्धारित समय में उपस्थित होकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय के पश्चात पंजीयन हेतु अनुमति नहीं दी जायेगी।
9. शैक्षिक पर्दों हेतु (शिक्षक / सहायक शिक्षक / प्रयोगशाला सहायक, कम्प्यूटर शिक्षक एवं ग्रंथपाल ) जिला स्तरीय साक्षात्कार समिति
द्वारा साक्षात्कार लिया जावेगा जिसमें न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट कम में चयन किया जावेगा।
साक्षात्कार की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना आवेदकों को यथासंभव दूरभाष के माध्यम से दी जायेगी। अतः सभी आवेदक अपना मोबाईल नम्बर ( वाट्सअप नम्बर) अपने आवेदन में अनिवार्य रूप से दर्शायें।
साथ ही साक्षात्कार की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी एवं एन.आई.सी. के वेब पोर्टल www.sukma.gov.in पर भी देखा जा सकेगा।
10. अनुभव के 10 अंक के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि पद एवं विषय के अनुरूप अनुभव होने पर ही अनुभव का अंक दिया जावेगा अर्थात् जिस पद एवं विषय के लिए आवेदन किया जा रहा है अनुभव भी उसी पद एवं विषय का होना आवश्यक है। प्रत्येक पूर्ण शिक्षा सत्र (न्यूनतम 10 माह ) के लिए अनुभव के 02 अंक दिया जावेगा तथा यह अधिकतम 10 अंक तक दिया जावेगा। अपूर्ण सत्र के लिए कोई अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा। अनुभव प्रमाण पत्र सहित कार्यरत कार्यालय / संस्था का नियुक्ति आदेश प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। तभी अनुभव के अंक मान्य किया जावेगा।
CG GOVT SCHOOL SHIKSHA VIBHAG RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
11. ग्रंथपाल के चयन बी. लिब. का 80% तथा 15 अंक साक्षात्कार एवं जिला के स्थानीय निवासी का 05 अंक दिया जावेगा। अनुभव के अंक देय नही होगा।
12. चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।
13. आवेदन पत्र बंद लिफाफा में भेजें, जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम एवं विषय का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी।
14. एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करें।
15. आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्र तथा अंकसूची स्वप्रमाणित होना अनिवार्य है।
16. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।
17. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
18. आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे।
19. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
20. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी।
0 Comments