CG BUNKAR PURASKAR 2022 | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सभी जिलों में सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार 4 लाख रूपये तक मिलेगा इनाम
बिसाहूदास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 हेतु प्रविष्टियों का आमंत्रण
छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हाथकरघा वस्त्र उद्योग को संरक्षण प्रदान करने तथा बुनकरों की कल्पनाशीलता, योग्यता तथा कारीगरी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्व. श्री बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना की स्थापना की गयी है
श्री बिसाहूदास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए प्रदेश के बुनकरों से आवेदन सहित दिनांक 16.09.2022 को शाम 4.00 बजे तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाती है ।
CG BUNKAR PURASKAR 2022 | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सभी जिलों में सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार 4 लाख रूपये तक मिलेगा इनाम
विभाग का नाम
ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा प्रभाग
चतुर्थतल, ब्लॉक-ए, इन्द्रावती भवन, नयारायपुर 492002 (छ.ग.)
फोननं. 0771-2221766
नं. 0771-2511549
email-handloomraipur@gmail.com
सम्मान / योजना का नाम
बिसाहूदास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार
योग्यता / अनिवार्यता
पुरस्कार का स्वरूप :
श्री बिसाहूदास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 02-02 बुनकरों को पुरस्कार राशि एक-एक लाख रूपये के मान से कुल राशि रू. 4.00 लाख (अक्षरी राशि रू. चार लाख रूपये मात्र) नगद पुरस्कार तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल दिया जावेगा । यह पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ चार बुनकरों को दिया जावेगा ।
प्रविष्टियाँ :
प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों के द्वारा किसी भी प्रकार के धागों पर पारम्परिक / आधुनिक डिजाईन में विभिन्न रंगों के संयोजन / रंग विहिन के साथ बुने गये सभी प्रकार के वस्त्र शामिल होगें। उक्त पुरस्कार योजना में हाथकरघा कोसा / रेशम के अतिरिक्त अन्य वस्त्रों की प्रविष्टियाँ मान्य नहीं होगी
आवेदन की अंतिम तिथि
16.09.2022
आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक अपनी प्रविष्टि प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र, प्रपत्र व पुरस्कार के विस्तृत नियम एवं शर्तें जिला हाथकरघा कार्यालय रायपुर / दुर्ग / राजनांदगांव/जगदलपुर / महासमुंद /बिलासपुर/जांजगीर-चांपा/ रायगढ़ / अंबिकापुर /बालोद / गरियाबंद / बलौदाबाजार / कोरबा से आवेदन पत्र व प्रपत्र प्राप्त कर सकते है ।
आवेदक अपनी प्रविष्टि बंद लिफाफे में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र सहित अपने जिले के कलेक्टर के माध्यम से अथवा संबंधित जिला हाथकरघा कार्यालय अथवा संचालक, ग्रामोद्योग हाथकरघा संचालनालय हाथकरघा इंद्रावती भवन, चतुर्थ तल, ब्लाक-ए, नया रायपुर छत्तीसगढ़ में जमा कर सकते है ।
पुरस्कार हेतु प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 16.09.2022 को शाम 4.00 बजे तक है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त प्रविष्टि पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। प्रविष्टि के ऊपर स्व. श्री बिसाहूदास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना 2020-21 या 2021-22 तथा आवेदक नाम व पूर्ण पता अंकित किया जाना अनिवार्य है ।
CG BUNKAR PURASKAR 2022 | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सभी जिलों में सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार 4 लाख रूपये तक मिलेगा इनाम
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1. प्रविष्टि प्रस्तुत करने हेतु आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु का बंधन नहीं है।
3. प्रस्तुत प्रविष्टि, आवेदक द्वारा हाथकरघा पर स्वयं के द्वारा बुनाई की गयी हो, इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र में उल्लेख करना होगा ।
4. एक आवेदक की एक ही प्रविष्टि स्वीकार्य की जावेगी ।
5. पूर्व पुरष्कृत प्रविष्टि इस योजनांतर्गत पुरस्कार ग्राहय नहीं होगी । इस योजनांतर्गत प्रविष्टि प्रथम बार प्रस्तुत करने के संबंध में आवेदक को रूपये 50/- के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा
6. कोई भी शासकीय / अर्धशासकीय / सहकारी संस्था / संघ के कर्मचारी इस पुरस्कार योजना में भाग नहीं ले सकेगें
7. प्रविष्टि में दिये गये तथ्यों / निष्कर्षो / प्रमाणों का संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रविष्टि के प्रस्तुतकर्ता का होगा ।
8. पुरस्कार के चयन के संबंध में कोई आपत्ति अथवा अपील स्वीकार्य नहीं होगी
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG BUNKAR PURASKAR 2022 | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सभी जिलों में सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार 4 लाख रूपये तक मिलेगा इनाम, CHHATTISGARH BUNKAR PURASKAR 2022
0 Comments