Type Here to Get Search Results !

ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी

ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी

सूरजपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना


छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के द्वारा सहमति एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा "विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग में निहित निर्देशों के अधीन जिला सूरजपुर के विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध पदों में भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के अभ्यर्थियों से निम्नानुसार पद पर कार्यालय सहायक आयुक्त, कक्ष क्रं. G-3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में दिनांक 19-09-2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं :


ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी


ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) सूरजपुर, जिला- सूरजपुर (छ0ग0 ) 
संयुक्त जिला कार्यालय भू-तल, कक्ष क्रमांक G-3
E-Mail ID-actwsurajpu@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 37 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक शिक्षक

योग्यता / अनिवार्यता 

उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण
वेतनमान: 25300-80500 (लेवल-6)

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19-09-2022 (सोमवार) संध्या 5:30 बजे तक 

आवेदन कैसे करें 

आवेदन हेतु कार्यालय का पताः कार्यालय सहायक आयुक्त, कक्ष क्र. G-3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी



अन्य नियम एवं शर्तें

1. पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में कलेक्टर, जिला सूरजपुर (छ.ग.) का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।

2. सभी पदों में भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। 

3. अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01-07-2022 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में छुट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

4. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः अभ्यर्थी को उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सहायक शिक्षक की नियुक्ति दिनांक से 5 वर्ष के भीतर नियुक्ति हेतु व्यावसायिक अहर्ता जैसे डी. एड. अथवा बी.एड. जैसे भी आवश्यक हो, अभिप्राप्त करनी होगी।

5. परिवीक्षा अवधिः चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। परिवीक्षा अवधि मे प्रथम वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत स्टायपेंड देय होगा। किन्तु इस अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते अन्य कार्यरत कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


ASSISTANT TEACHER VACANCY IN SURAJPUR CG 2022 | सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 37 पदों पर बारहवीं पास सहायक शिक्षक की वेकेंसी, CHHATTISGARH SAHAYAK SHIKSHAK JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom