Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी

KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी

वॉयरोलॉजी लैब हेतु संविदा भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार एवं कोविड- 19 वैश्विक महामारी के वर्तमान में फैलाव एवं रोकथाम हेतु वायरोलॉजी लैब में मानव संसाधन की अति आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में वायरोलॉजी लैब हेतु छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत पदों के विरूद्ध निम्नलिखित पदों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि समेकित वेतन पर 06 माह के लिए अथवा शासन द्वारा इस पद पर तदर्थ / नियमित नियुक्ति होने या दोनों में जो पहले हो तक के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 में उल्लेखित नियम / शर्तों के अधीन संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।


संविदा भर्ती के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एवं फॉर्म डाउनलोड करने हेतु इस महाविद्यालय के वेबसाईट www.sbdmscm.edu.in का उम्मीदवार नियमित अवलोकन करें। 


आवेदन मैन्यूअल रूप में, इस कार्यालय में दिनांक 23.08.2022 से 29.08.2022 सायं 05:00 बजे तक स्वीकृत की जायेगी।


KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी


KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय अधिष्ठाता स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

पदो की संख्या - कुल - 02 ( अना. -01, अजा. -0, अजजा -01, अपिव- 0 )

रिक्त पदों के नाम 

जूनियर रिसर्च साईंटिस्ट 
वेतन लेवल-12 ( संविदा वेतन देय एकमुश्त - 40,000/- रू.

योग्यता / अनिवार्यता 

एमबीबीएस 
एक वर्ष का अनुभव 

आवेदन की अंतिम तिथि 

29.08.2022


आवेदन कैसे करें 

कार्यालय अधिष्ठाता स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.) के पते पर आवेदन करें 


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी


अन्य नियम एवं शर्तें

उक्त पदों हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित एकमुस्त समेकित वेतन की पात्रता होगी।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में मेन्यूवल माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय-सीमा तक ही स्वीकार किया जावेगा।

केवल अर्हता प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र के साथ स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। अभ्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक, निवास, जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी / कर्मचारी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

जूनियर रिसर्च साईटिस्ट के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो । आयु सीमा में छूट की पात्रता के संबंध में राज्य शासन द्वारा संविदा भर्ती हेतु जारी आदेश / निर्देश का पालन किया जावेगा।

उल्लेखित संविदा वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते देय नहीं होंगे।

जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट के पदों का चयन संस्थान द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवीण्यता एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा।

नियुक्ति पूर्व उम्मीदवारों के समस्त शैक्षणिक / जाति / निवास इत्यादि प्रमाण-पत्रों का मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जावेगा। सत्यापन में योग्य पाये जाने पर ही नियुक्ति आदेश जारी की जावेगी ।




KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी




चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है।

शासकीय वायरोलॉजी लैब (RT-PCR Lab) का कार्यानुभव मान्य किया जावेगा ।

चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अवैधानिक तरीके से नियुक्ति हेतु सिफारिश संबंधी शिकायत पाये जाने पर उम्मीदवार को अपात्र / आवेदन निरस्त घोषित कर दिया जावेगा।

आवेदन शुल्क- 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग वर्ग हेतु - 200 /- रूपये । अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग हेतु 300 /- रूपये आवदेन शुल्क "SWASHASI SAMITI SHASKIYA CHIKITSA MAHAVIDHYALAYA KORBA, GOVT. MEDICAL COLLEGE, KORBA''डिमांड ड्राफ्ट / चेक के माध्यम के नाम से जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में आवेदक की अभ्यर्थिता स्वयंमेव निरस्त मानी जायेगी।






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


KORBA MEDICAL COLLEGE CHHATTISGARH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी, MEDICAL COLLEGE KORBA VACANCY 2022, KORBA JOBS 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments