IGKV ONE YEAR DIPLOMA COURSE TRAINING 2022 | कृषि विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन
इनपुट-डीलरों के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सारांश (डीएईएसआई)
विभाग का नाम
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
रिक्त पदों की संख्या
कुल 40 सीट
रिक्त पदों के नाम
डिप्लोम इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सेर्विस
एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
योग्यता / अनिवार्यता
10वीं/11वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण।
छत्तीसगढ़ का निवास अनिवार्य है
इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (डीएईएसआई) कार्यक्रम सितंबर, 2022 का महीना (लगभग)
शुल्क रु. 22,000/
एक वर्षीय कोर्स
यह कार्यक्रम 48 सप्ताह की अवधि में 40 कक्षा सत्रों और 8 क्षेत्र यात्राओं के साथ फैला हुआ है।
आवेदन की अंतिम तिथि
31 अगस्त, 2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय निदेशक विस्तार सेवायें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक नगर, रायपुर में दिनांक 31 अगस्त, 2022 समय अपरान्ह 05.00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।
IGKV ONE YEAR DIPLOMA COURSE TRAINING 2022 | कृषि विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1. यह डिप्लोमा कोर्स लाइसेन्सधारी कृषि सेवा केन्द्र के संचालकों के लिए है।
2. आवेदन कर्ता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं / 11 वीं (बोर्ड परीक्षा) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
3. आवेदन कर्ता का फर्म का लाइसेन्स, जिसमें आवेदक का नाम भी अंकित हो, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
4. जमा किये गये सभी दस्तावेजों की छायाप्रति उम्मीदवार के स्वयं के हस्ताक्षर सहित संलग्न करें।
5. आवेदन पत्र निदेशक विस्तार सेवायें, इ.गां.कृ.वि. रायपुर से प्राप्त कर सकते हैं अथवा वेबसाइट www.igau.edu.in से डाउनलोड कर सकते है आवेदन पत्र जमा करते समय डाउनलोड आवेदन 1 पत्र के साथ डिमाण्ड ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा (आवेदन पत्र शुल्क अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु रू. 300/- एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य जाति हेतु रू. 500/-) डिमाण्ड ड्राफ्ट DES, IGKV, Raipur के नाम पर देय होगा ।
6. पाठ्यक्रम शुल्क रु. 22000 /- का डिमाण्ड ड्राफ्ट (DES, IGKV, Raipur के नाम पर देय) आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा।
7. आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय निदेशक विस्तार सेवायें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक नगर, रायपुर में दिनांक 31 अगस्त, 2022 समय अपरान्ह 05.00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।
IGKV ONE YEAR DIPLOMA COURSE TRAINING 2022 | कृषि विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन
घोषणा-पत्र
मैं घोषणा करता/करती हूँ कि उपरोक्त सभी जानकारी मेरे विवेकानुसार पूर्णतः सत्य एवं सही हैं। इनमें से कोई भी जानकारी असत्य पाये जाने पर मेरा आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा तथा मेरे विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। इन परिस्थितियों में आवेदक को बिना कारण बताये आवेदन निरस्त करने का अधिकार होगा एवं उनका निर्णय मुझे मान्य होगा।
नियम एवं शर्ते :
1. यह डिप्लोमा कोर्स केवल लाइसेन्सधारी कृषि सेवा केन्द्र के संचालकों के लिये है। 2. आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय निदेशक विस्तार सेवायें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में दिनांक 31 अगस्त, 2022 समय अपरान्ह 05.00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 3. आवेदन पत्र एवं पाठ्यक्रम शुल्क डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा अलग-अलग DES, IGKV, Raipur के नाम से देय होगा।
4. सभी केन्द्रों में प्रवेश हेतु 40 सीटें है, उम्मीदवार को तीन केन्द्रों की प्राथमिकता देनी होगी । यदि उसके द्वारा चयनित प्रथम केन्द्र में सीटें नहीं मिल पाती है तो क्रमश: दूसरे एवं तीसरे भरे गये चयनित केन्द्र में सीटें खाली रहने पर ही प्रवेश दिया जावेगा।
5. पाठ्यक्रम शुल्क रू. 22000 /- आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। एक बार प्रवेश लेने के बाद यह राशि वापस नहीं की जावेगी। जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पायेगा, उन्हें राशि वापस कर दी जायेगी।
6. चयनित सूची जारी होने के 3 दिन के अन्दर आवेदनकर्ता को लिखित स्वीकृति देनी होगी।
7. आवेदन स्वीकार / अस्वीकार करने का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित होगा।
8. किसी भी विवाद की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया निर्णय आवेदनकर्ता को मानना होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
IGKV ONE YEAR DIPLOMA COURSE TRAINING 2022 | कृषि विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन, AGRICULTURE ONE YEAR DIPLOMA COURSE
0 Comments