GARIYABAND HEALTH JOBS 2022 | जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में एएनएम एमपीडब्ल्यू वार्ड बॉय आया पदों की वेकेंसी
गरियाबंर छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन के द्वारा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछडी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत "विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदको की भर्ती किया जाना है।
उक्त अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अत: इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक-56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 05.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत "विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :
GARIYABAND HEALTH JOBS 2022 | जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में एएनएम एमपीडब्ल्यू वार्ड बॉय आया पदों की वेकेंसी
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 15 पद
रिक्त पदों के नाम
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष)
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।
MPW / ANM COURSE
REGISTRATION
वार्ड बॉय
आठवीं उत्तीर्ण
आया
आठवीं उत्तीर्ण
आवेदन की अंतिम तिथि
05.09.2022
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक-56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 05.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थियों / शासकीय सेवक को वित्त निर्देश 21/2020 अनुसार स्टायपेण्ड देय होगा। संबोधित छ. ग. मूलभूत नियम- 22 सी (1) के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष क्रमशः उस पद के वेतनमान के न्यूनतम 70%, 80% एवं 90% राशि स्टायपेण्ड के रूप में दिया जावेगा।
अभ्यर्थी द्वारा दी गई जानकारी किसी भी स्तर पर असत्य / गलत पाई जाती है तो बिना किसी पूर्व सूचना के आवेदक की चयन हेतु दावेदारी अमान्य करते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
आवेदक का चयन होने पर पुलिस सत्यापन में किसी प्रकार की प्रतिकूल टीका पाये जाने की स्थिति में बिना कारण बताये चयन / नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी ।
आवेदन करने के पूर्व आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं करें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन करें। आवेदक द्वारा आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की संपूर्ण जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
GARIYABAND HEALTH JOBS 2022 | जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में एएनएम एमपीडब्ल्यू वार्ड बॉय आया पदों की वेकेंसी
अनर्हताएं :- छ.ग. सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 के नियम-6 के अनुसार
कोई भी पुरूष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित है और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले ही एक पत्नि जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा / नहीं होगी। परंतु यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का विषेष कारण है, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के परावर्तन से छूट हो सकेगा।
कोई भी उम्मीदवार जिसके 02 से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। परंतु कोई भी उम्मीदवार जिसकी पहले से 01 जीवित संतान अथवा आगामी प्रसव 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो, जिसमे दो या दो से अधिक संतान का जन्म होता है किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए निरर्हित नहीं होगा।
निर्वचन:- इस विज्ञापन में उल्लेखित शर्ते महत्वपूर्ण निर्देश / जानकारी आदि के निर्वचन का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा एवं इस संबंध में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जावेगा एवं चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा अभ्यर्थी पर बंधनकारी होगा।
उपरोक्त भर्ती में नियमानुसार आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है ।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
GARIYABAND HEALTH JOBS 2022 | जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में एएनएम एमपीडब्ल्यू वार्ड बॉय आया पदों की वेकेंसी, GARIYABAND HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022,
0 Comments