Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH WRITING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता

CHHATTISGARH WRITING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय लेखन प्रतियोगिता 2022

छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे राज्य के कोई भी युवक-युवती स्टूडेंट या अन्य कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।


CHHATTISGARH WRITING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता


प्रतियोगिता का नाम 

लेखन प्रतियोगिता 2022


लेखन के प्रकार 

जितने भी प्रकार के कोर्स होते हैं उसका नाम और जानकारी लिखना है। 
( कोर्स आप्शन / कैरियर आप्शन ) 

सभी विभागों में कैरियर बनाने ( नौकरी प्राप्त करने ) के लिए छत्तीसगढ़ या भारत के सभी विभागों / यूनिवर्सिटी / स्कूल / कॉलेज / संस्था में दसवीं कक्षा के बाद जितने भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कोर्स / प्रशिक्षण होते है उनके नाम का लिस्ट निम्न बिन्दुओं के आधार पर बनाना है। 
  1. कोर्स का नाम 
  2. कोर्स की अवधि 
  3. उस कोर्स के पहले और बाद में होने वाले कोर्स का नाम अर्थात कौन से कोर्स के बाद क्या करें 
  4. उस कोर्स के बाद कैरियर / नौकरी आप्शन 
  5. सभी कोर्स को 10 वीं कक्षा से क्रमशः ( स्टेप बाई स्टेप ) लिखना है 

ध्यान दें

  1. कोशिश करें कि A to Z सभी कोर्स की जानकारी हो 
  2. जितना ज्यादा अच्छे से जमाकर तैयार करेंगे, जितना ज्यादा आपका दिमाग एवं क्रिएटिविटी दिखेगा उतना ज्यादा अच्छा हैं। 
  3. हैडिंग / नंबर देकर सुन्दर राइटिंग से लिखकर सभी स्पष्ट समझ आये ऐसा फाइल या असाइनमेंट पेज तैयार करें।
  4. अपना बेस्ट देने की कोशिश करें । 

कैसे लिखें 

  1. आप किसी भी स्त्रोत जैसे गूगल, यूट्यूब, इन्टरनेट या कोई भी पुस्तक को देखकर लिख सकते हैं ।
  2. किसी अनुभवी लोगों से आईडिया लेकर भी लिख सकते हैं 
  3. जहाँ से चाहें वहां से जानकारी प्राप्त कर लिख सकते है सिर्फ जानकारी सही और पूरी होनी चाहिए।
  4. तैयार करने के लिए बहुत सारे कोर्स  एवं यूनिवर्सिटी का नाम / लिस्ट माई वेकेंसी डॉट नेट वेबसाइट के कैरियर गाइड सेक्शन में दिया है। 
  5. और भी ज्यादा अच्छा है कि अभी तक की सभी रोजगार नियोजन और रोजगार समाचार पीडीएफ वेबसाइट में उपलब्ध है, वहां से भी आईडिया ले सकते हैं। 

उद्देश्य 

इस प्रतियोगता का उद्देश्य केवल ज्ञान ( जानकारी बढ़ाना ) एवं लोगों में पढाई लिखाई की रूचि लाना है


आवेदन की अंतिम तिथि 

30/09/2022 शुक्रवार
( 30 सितम्बर 2022 )

आवेदन कैसे करें 

ऊपर बताये गए बिन्दुओं के आधार पर टाइप करके या पेन से लिखकर एक कॉपी या पेज लेकर एक असाइनमेंट तैयार करें और फिर इसे लिफाफे में भरकर सुरक्षित अपना पूरा नाम पता और व्हाट्सअप नंबर सहित निम्न पते पर डाक द्वारा / स्पीड पोस्ट / कोरियर / पार्सल या अन्य कोई भी ऑफलाइन माध्यम से भेजें।

पता 
कुंदन साहू 
बालाराम किराना स्टोर 
डूंडा ( कमल विहार )
जिला रायपुर तहसील रायपुर छत्तीसगढ़ 
पिन कोड 492015
मोबाइल नंबर - 7772041466



चयन प्रक्रिया 

  1. जानकारी पूरी और साफ़ सुथरी स्पष्ट समझ आने के आधार पर विजेता घोषित किया जायेगा। 

प्रतियोगिता में भाग लेने पर क्या मिलेगा

  1. प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 5000 /- पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। अगर उम्मीद से ज्यादा अच्छा असाइनमेंट बना दिया तो साथ में और भी अतिरिक्त पुरस्कार दिया जायेगा
  2. द्वितीय स्थान पाने वाले को 2500 रूपये
  3. तृतीय स्थान पाने वाले को स्पेशल गिफ्ट दिया जायेगा।

नोट

उम्मीद के अनुसार नोट्स नहीं बनाये जाने पर प्रतियोगिता दुबारा फिर से आयोजित किया जायेगा







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH WRITING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता, CHHATTISGARH LEKHAN PRATIYOGITA 2022, CG WRITING COMPITITION 2022


Reactions

Post a Comment

0 Comments