Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH MINORITY SCHOLARSHIP 2022 | छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के लिए आवेदन

CHHATTISGARH MINORITY SCHOLARSHIP 2022 |  छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के लिए आवेदन

शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त महाविद्यालय / विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन / अद्यतनीकृत कर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों का ऑनलाईन आवेदन फार्म भरे जाने बाबत।

उपरोक्त संदर्भित पत्र का अवलोकन करें जिसमें भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम -मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2022-23 के लिये https://scholarships.gov.in/ में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु पोर्टल खोला गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है



CHHATTISGARH MINORITY SCHOLARSHIP 2022 |  छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के लिए आवेदन


CHHATTISGARH MINORITY SCHOLARSHIP 2022 |  छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के लिए आवेदन



विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, दुर्ग (छ.ग.) आदिवासी विकास शाखा

फैक्स नं. 0788-2323655
ई-मेल -netwd.durg@gmail.com
सर्व प्राचार्य / संस्था प्रमुख
शासकीय / अशासकीय / विशवविद्यालय / महाविद्यालय / आई.टी.आई. / पॉलीटेक्निक कालेज जिला दुर्ग (छ.ग.)


योजना का नाम

अल्पसंख्यक स्कालरशिप 2022

योग्यता / अनिवार्यता 

नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल में संस्थाओं के वेरिफिकेशन (verification) की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्रभारी (नोडल अधिकारी) का आधार नंबर की प्रविष्टि किया जाना है। 

उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा वेरिफाई ( verify) किया जाना है। इसके पश्चात् ही उक्त संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्कुटनी (scrutiny ) की जा सकेगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नम्बर पर ही संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।

अतएव उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि तक आपके महाविद्यालय में अध्ययनरत अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) छात्र / छात्राएँ जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हें अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन कराया जाकर संस्था की कार्यवाही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 


आवेदन की अंतिम तिथि 

आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि


संस्था द्वारा verification की अंतिम तिथि

15-11-2022

पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना  
31-10-2022


व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट कम मीन्स अल्पसख्यक छात्रवृत्ति

31-10-2022


आवेदन कैसे करें 

ओन्लिने३ आवेदन करें


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH MINORITY SCHOLARSHIP 2022 |  छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के लिए आवेदन, CG ALPSANKHYAK SCHOLARSHIP APPLICATION 2022, 
CG SCHOLARSHIP

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom