Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी

CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी

जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान प्रारंभ किया जाना है, जिसके अंतर्गत वर्तमान जिले के 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यार्थीयों को BANK, SSC RAILWAY जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कक्षाएँ संचालित की जावेगी।


उपरोक्त वर्णित विभिन्न विषयों की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जो वांक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अध्यापन कार्य करना चाहते हैं। वे संलग्न आवेदन पत्र प्रारूप में अपना शैक्षणिक योग्यता की समस्त जानकारी अंकित कर स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर दंतेवाड़ा, जिला- दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में आमंत्रित किये जाते है।


CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी


CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ०ग०) Phone-No, 07856-252364 Email:deo.officedantewada@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

कोचिंग टीचर 
General Studies
General Knowledge
Mathematics Aptitude
English. Grammar

योग्यता / अनिवार्यता 

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण ।

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा एवं अंको की गणना ने निम्नानुसार

संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं SSC- Weightage दिया Tier II, Railways, जायेगा- Bank के प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी।

1. लिखित परीक्षा में प्राप्तांको का 160 प्रतिशत अंक 2. साक्षात्कार का 40 प्रतिशत अंक

नियुक्ति के संबंध में सेवा शर्तें:

1. उपरोक्त अध्यापन सेवा में मासिक मानदेय एकमुश्त 45,000.00 (पैतालीस हजार रूपये मात्र) देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

2. यह सेवा पूर्णतः अस्थायी होगी एवं दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना देते हुए कार्यमुक्त किया जा सकेगा तथा किसी समय भी बिना कारण बताये सेवा समाप्त की जा सकेगी।

3. आवेदित पद हेतु अभ्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जावेगा।

4. इस सेवा में चयन हेतु न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष गणना दिनांक 01.08.2022 के आधार पर होगी।

5. उम्मीदवार के जन्म तिथि हेतु हाई स्कूल प्रमाण पत्र / अंकसूची की प्रमाणित (स्वयं सत्यापित) छायाप्रति आवेदक के साथ लगाना अनिवार्य होगा।

6. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा

7. आवेदन के साथ शैक्षणित आर्हता अनुसार समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति स्वप्रमाणिज प्रस्तुत करना होगा। 8. अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

9. समिति के द्वारा समय-समय पर यदि नियम में किसी प्रकार परिवर्तन किया जाता है या निर्देश जारी किया जाता है, तो इस विज्ञप्ति में लागू होगा।




CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी



10. प्रक्रिया के दौरान किसी भी विवाद अथवा समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगें।

11. परीक्षा तिथि :- 3 सितम्बर 2022 को सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान (General Studies, GK )

12. परीक्षा तिथि :- 4 सितम्बर 2022 को गणित, बुनियादी योग्यता (Basic Aptitude)

13. परीक्षा तिथि :- 6 सितम्बर 2022 को अंग्रेजी ग्रामर ( English, Grammar)

14. परीक्षा तिथि :- 7 सितम्बर 2022 को तार्किक विचार (Logical Reasoning)

15. दस्तावेज सत्यापन का समय:- प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक।

16. लिखित परीक्षा का समय:- प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।

17. साक्षात्कार का समय:- दोपहर 2:00 बजे से

18. परीक्षा का स्थानः- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) दन्तेवाड़ा

19. अद्यतन जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.dantewada.nic.in में अवलोकन किया जा सकता है। 

20. जो PSC / SSC / Banking / Railways exam निकाला है उसका मूल चयन पत्र या स्व प्रमाणित परीक्षा परिणाम की प्रति ले कर आएंगे। किसी भी स्तर पर दस्तावेज गलत पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH COACHING TEACHER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती के लिए वेकेंसी, COACHING TEACHER VACANCY IN CHHATTISGARH 2022, COACHING TEACHER JOBS 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments