Ticker

6/recent/ticker-posts

CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी

CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर के अंतर्गत वैज्ञानिक पदों हेतु भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बंध में


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, पर्यावास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर (छ.ग.) द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर वैज्ञानिक के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है।


CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002 Phone No. 0771-2972780, Fax No.- 2972782,

रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

वैज्ञानिक 
वेतन लेवल 56100-177500 
द्वितीय श्रेणी 
उम्र अधिकतम 30 वर्ष 
योग्यता - जीव विज्ञान पर्यावरण में स्नातकोत्तर 

योग्यता / अनिवार्यता 

आवेदन निःशुल्क है ।

माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है।

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि, भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन,

पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा । .

कृपया उक्त परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।




CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी




प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी

परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा । पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।

हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :

ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।

पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :

उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के "Syllabus” लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें ।

परीक्षा कक्ष में प्रवेश :


परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें

(1) परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) - ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें नीला / काला डाटपेन । 

अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।

नोट- अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक कैलकुलेटर, पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा। 

परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी ।





CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी



परीक्षा पद्धति :


प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा. सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले / काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।

मूल्यांकन पद्धति :


प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर नियत अंक दिया जायेगा । 

गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगे। 


परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (Zero) अंक प्रदान किये जायेंगे। 10. दावा / आपत्ति का निराकरण :

परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। 


यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा / आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण मान्य नहीं होगा ।) व्यक्तिगत रूप से डाक द्वारा या ईमेल आई.डी. (इसकी जानकारी पृथक से दी जायेगी) से परीक्षा का नाम ESC22 लिखते हुए भेजा जा सकता है। 


प्रत्येक प्रश्न का दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा। एक साथ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने पर अमान्य किया जायेगा । 


कितने भी प्रश्नों पर दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा बिना प्रमाण के दावा / आपत्ति अमान्य किया जावेगा । प्राप्त दावा / आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है। 


व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।


आवेदन की अंतिम तिथि 

1. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
05 अगस्त 2022 (शुक्रवार)

2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
25.08.2022 (गुरूवार) रात्रि 11:59 बजे तक

3. त्रुटि सुधार
26 से 28 अगस्त 2022 तक

4. परीक्षा की तिथि (संभावित)
11 सितंबर 2022 (रविवार)

5. परीक्षा का समय :  पूर्वान्ह

6. परीक्षा केन्द्र :
केवल रायपुर शहर में


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।





CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी ।

अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा पूर्व में भरे हुए आवेदन में कोई त्रुटि सुधार की आवश्यकता है तो दिए गए दिवस में निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कर ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर लेवें । 


त्रुटि सुधार हेतु दिए गए अंतिम तिथि के पश्चात् त्रुटि सुधार के सम्बंध में कोई भी आवेदन परीक्षा प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जावेगा । 

त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी । 

आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को भली-भाँति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र ) का अवलोकन करें ।

भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें । शुल्क अदायगी के लिए बैंक का डेबिट कार्ड (ए.टी.एम. कार्ड) / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होना

आवश्यक होगा, अतः सम्बंधित पासवर्ड एवं अन्य जानकारी तैयार रखें । 

अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें)

साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो, सेव कर रखें। 

कोविड 19 महामारी के कारण राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा ।


महत्वपूर्ण जानकारी

पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें। केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है।









त्रुटी सुधार 





विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG VYAPAM LATEST JOB RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में भर्ती के लिए नई वेकेंसी, CG VYAPAM VACANCY 2022, CG VYAPAM JOBS 2022, JOB

Reactions

Post a Comment

0 Comments