Type Here to Get Search Results !

CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन

CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) - 2022 के ऑनलाइन आवेदन के सम्बंध में


संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़, शंकर नगर, रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्रमांक एफ क्रमांक / (TET) / 2022/2873 रायपुर, दिनांक 16.08.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test (TET)) - 2022 का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया जावेगा। इस हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार कर सकते हैं :


CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन


CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन




विभाग का नाम

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर

व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, रायपुर (छ.ग.)-492002 
Phone No.- 0771-2972780, 
Fax No.- 2972782,

Website- https://vyapam.cgstate.gov.in


 परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) - 2022 


योग्यता / अनिवार्यता 

माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि विभाग द्वारा दिए गए पात्रता नियम, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 

परीक्षा की तिथि  
18 सितम्बर 2022 (रविवार)

परीक्षा का समय 
प्रथम पाली  पूर्वान्ह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक
(एक से पाँच तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु)


द्वितीय पाली - अपरान्ह 2:00 बजे से 4:45 बजे तक
(छः से आठ तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु)


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 
23.08.2022 (मंगलवार)


ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि  
10.09.2022 (मंगलवार), रात्रि 11:59 बजे तक
 

त्रुटि सुधार  
07 से 09 सितंबर 2022


वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि   
12.09.2022

  
परीक्षा केन्द्र 28 जिला मुख्यालयों में
टीप- दोनों परीक्षा हेतु एक ही आवेदन लिया जावेगा ।


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन


अन्य नियम एवं शर्तें

ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान देवें

1. ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा |

2. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को समय दिया गया है । परीक्षा दिवस के दिन ओ. एम. आर./OMR उत्तरशीट पर कोई त्रुटि सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जावेगा । त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

3. आवेदन भरने के पूर्व विभाग द्वारा जारी पात्रता नियमों को ध्यान से पढ़े । 

4. आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें

5. व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in में ऑनलाइन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें । जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें), साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो, सेव कर रखें, जिसे आवेदन पत्र (फार्म) में अपलोड किया जा सके ।

6. आवेदन फार्म भरने से पहले फार्म में आवश्यक जानकारियाँ एक कोरा कागज में लिख कर तैयार रखें एवं ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लेवें कि दी गई सभी जानकारियाँ सही है।

7. आपका वैध E-mail ( ई मेल आई.डी. होना आवश्यक है । अतः अपना E-mail बनाकर तैयार रखे 

8. अन्य राज्य के अभ्यर्थी व्यापम के Home Page के Check Transaction Status में भी Registration ID डालकर अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख लें, जिससे आप सुनिश्चित हो जायें कि आपका आवेदन मय शुल्क के व्यापम में पहुँच चुका है इसी Registration ID नम्बर के आधार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर परीक्षा के पूर्व लोड किये जायेंगे जिसमें से प्रिंट प्राप्त कर आप परीक्षा में शामिल हो सकेंगे ।












विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG TET EXAM APPLICATION 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए ऑनलाइन आवेदन, CG  TET ONLINE APPLICATION 2022,  CGTET 2022

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom