CG SHIKSHA VIBHAG KORBA GRADUATE TEACHER VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग कोरबा में ग्रेजुएट टीचर की वेकेंसी
कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान
समिति कोरबा अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थाई रूप से अंग्रजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु मानदेय पर अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. पद की पूर्ति हेतु दिनांक 12.08.2022 को संध्या 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरबा, जिला - कोरबा (छत्तीसगढ़)
email ID- actwdkorba@gmail.com
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली. जिला कोरबा (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
टी.जी.टी. (अंग्रेजी)
योग्यता / अनिवार्यता
1. स्नातक पाठ्यकम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।
2. आयु की गणना:- फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.07.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो।
3. निवास :- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
पदों हेतु अनिवार्य योग्यता: (A) TGT हेतु:
TGT के विषयवार मैरिट आधार पर टॉप 05 शिक्षकों का डेमो क्लास :- कुल 40 अंक
नोट:- डेमो क्लास की तिथि व स्थान अलग से घोषित किया जावेगा।
I. चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा) से स्नातक तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% हो या संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक।
TGT (अंग्रजी )- स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी विषय हो।
II. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।
III. सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का
प्रश्नपत्र - II उत्तीण हो या TET का प्रश्नपत्र II उत्तीर्ण हो ।
टीप:- अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में अध्यापन हेतु कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
CG SHIKSHA VIBHAG KORBA GRADUATE TEACHER VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग कोरबा में ग्रेजुएट टीचर की वेकेंसी
अनुभव:-
अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करने हेतु शासकीय शाला / शासकीय अनुदान प्राप्त शाला / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा।
दायित्व:
1. सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर निर्धारित कालखंड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन करना होगा तथा सभी अभिलेख संधारित करना होगा।
II. एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल के अध्यापन के पश्चात् भी हाउस मास्टर के कार्य, बच्चों के शैक्षणिक विकास, संध्याकालीन कक्षाएं भी लेना होगा।
प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्व को भी पूर्ण करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
12.08.2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें।
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा एक लिफाफा संलग्न करें जिसमें 5/- रू. मूल्य का टिकट चस्पा हो।
आवेदन केवल डाक / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अथवा कार्यालयीन दिवस में कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरबा के कक्ष क्र. 12 में दिनांक 12.08.2022 को संध्या 05:00 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा, अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG SHIKSHA VIBHAG KORBA GRADUATE TEACHER VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग कोरबा में ग्रेजुएट टीचर की वेकेंसी
अन्य नियम एवं शर्तें
चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय स्थित मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना होगा।
अतिथि शिक्षकों / पार्ट टाईम शिक्षकों के चयन संबंधी निर्देशः मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा, प्राप्त आवेदनों में फ्रेश अभ्यर्थियों में से ऐसे आवेदकों को जिन्होंने दर्शित न्यूनतम योग्यता रखते है को मेरिट सूची अनुसार प्राथमिकता दी जावेगी इसके पश्चात् शेष रिक्त पदों पर कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी । यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिए होगा।
इस अवधि के पश्चात् शिक्षक की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षक के शैक्षणिक उपलब्धि, कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि की जावेगी
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सर्व प्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जावेगा।
चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।
आवेदन डाक / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा जिला कोरबा के कक्ष क्र. 12 आवक जावक शाखा में जमा कर सकतें हैं।
आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
चयनित अभ्यर्थी को ज्वाईनिंग के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना
चयनित उम्मीदवार द्वारा निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में चयनित सूची से अगले आवेदक को अवसर दिया जावेगा।
चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक कार्य दिवस का मानदेय देय होगा
TGT के शिक्षकों हेतु:-200रू. प्रति कॉलखण्ड का मानदेय देय होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG SHIKSHA VIBHAG KORBA GRADUATE TEACHER VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग कोरबा में ग्रेजुएट टीचर की वेकेंसी, TGT VACANCY IN KORBA CG 2022, KORBA TGT JOBS
0 Comments