CG PASHU VIBHAG DIPLOMA COURSE ONLINE APPLY 2022 | छत्तीसगढ़ पशु विभाग में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन सूचना
दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक धमधा में डिप्लोमा इन फिशरीस साइस एवं जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव एवं सूरजपुर में संचालित वेटनरी पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंन्ड्री पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा आयोजित PAT/PVPT 2022 के प्रावीण्य सूची अनुसार छ०ग० राज्य के मूल निवासी 10+2 कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों से ऑनलाईन आवेदन 29 / 08 /2022 से 16/09/2022 तक (अंतिम तिथि) आमंत्रित है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य अर्हताए प्रत्येक श्रेणी एवं वर्ग में उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ http://cgkvmis.cg.nic.in एवं विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.cgkv.ac.in पर उपलब्ध है ।
CG PASHU VIBHAG DIPLOMA COURSE ONLINE APPLY 2022 | छत्तीसगढ़ पशु विभाग में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन
विभाग का नाम
दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ0ग0)
प्रशिक्षण के नाम
डिप्लोमा इन एनिमल हसबेन्ड्री
दो वर्ष
10+2 में अनिवार्य विषय
भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान
डिप्लोमा इन फिशरीस सांइस
दो वर्ष
भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान
10+2 में अनिवार्य विषय
आवेदन की अंतिम तिथि
पंजीयन हेतु लिंक खुलने की अवधि
29 / 08 / 2022 11AM से 16/09/2022 11.59 PM
पंजीयन शुल्क
रू500.00 सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु
रू. 300.00 अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति हेतु
पंजीकृत आवेदकों की सूची का ऑनलाईन प्रकाशन
18/09/2022
आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु लिंक खुलने की अवधि
18/09/2022 से 20/09 / 2022 मध्य रात्रि 11:59 तक
अपलोड किये गये दस्तावेजो का सत्यापन अपने निकट के पॉलीटेक्निक में (उपरोक्त उल्लेखित पांच में) स्वयं उपस्थित होकर कराने की अवधि (ऑफलाईन)
21/09/2022 23/09/2022 कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक
पंजीकृत आवेदकों की पात्र अपात्र सूची का ऑनलाईन प्रकाशन
25/09/2022
वि.वि. की वेबसाईट www.cgkv.ac.in | http://cgkvmis.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व प्रवेश नियमों एवं दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि कतिपय कारणों से आवेदन अमान्य होने से बचा जा सके ।
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में व्यापम द्वारा आयोजित PAT / PVPT 2022 के प्रावीण्य सूची के. आधार पर प्रवेश हेतु ऑन लाईन कॉउसलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाईट
www.cgkv.ac.in /
http://cgkvmis.cg.nic.in में प्रकाशित की जावेगी । अतः आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करते रहें क्योंकि इसके पश्चात समस्त सूचनाएं वेबसाईट पर ही प्रकाशित की जायेगी ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG PASHU VIBHAG DIPLOMA COURSE ONLINE APPLY 2022 | छत्तीसगढ़ पशु विभाग में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन, DIPLOMA IN ANIMAL HUSBANDRY 2022
0 Comments