Ticker

6/recent/ticker-posts

CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी

CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी

जिला सुकमा अन्तर्गत जिला अस्पताल / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए पैरामेडिकल / नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डी.एम. एफ. मद के अन्तर्गत मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन पश्चात् चल साक्षात्कार संविदा नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है। 


जिसके लिए दिनांक 25/8/2022 ...से दिनांक 8/9/2022 तक कार्यालीन कार्य दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ0ग0) के पता पर डाक के माध्यम से आवेदन भेजना सुनिश्चित करे अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नही किया जावेगा । 


आवेदन करने के अंतिम तिथि के उपरान्त आवेदन स्वीकार्य नही किया जावेगा । पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :


CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी


CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ0ग0)

E.Mail ID- cmho.sukma@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 50 पद 

रिक्त पदों के नाम 

फिजियोथेरेपिस्ट
Bachelor degree in Physiotherapy (BPT)

ग्रामीण चिकित्सा सहायक
आर. एम. ए.
PMHM

स्टॉफनर्स
12 th + BSC Nursing/GNM

नेत्र सहायक अधिकारी
12th +Diploma in EYE asst

फार्मासिस्ट
12th + D.Pharma / B. Pharma

लैब टेक्निशियन
12th + D. MLT

ए.एन.एम.
12th + ANM Course


आवेदन की अंतिम तिथि 

8/9/2022


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 25/8/2022 ...से दिनांक 8/9/2022 तक कार्यालीन कार्य दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ0ग0) के पता पर डाक के माध्यम से आवेदन भेजना सुनिश्चित करे अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नही किया जावेगा । 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी


अन्य नियम एवं शर्तें

उक्त सभी पदों हेतु सर्वप्रथम सुकमा जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात बस्तर संभाग स्तर के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

जिले एवं संभाग स्तर से अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में राज्य स्तर के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए सर्वप्रथम सुकमा जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात बस्तर संभाग स्तर के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

जिले एवं संभाग स्तर से अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में राज्य स्तर के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

यदि छ.ग. राज्य से भी अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में अन्य राज्य से नियुक्ति किया जाएगा।

मेरिट सूची में समान अंक होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण किया जाएगा। 


उक्त पदों पर 01 वर्ष के लिए नियुक्ति दी जाएगी एवं मानदेय एकमुश्त देय होगी।

उक्त पद के भर्ती में मातृत्व एवं पितृत्व आवकाश की पात्रता होगा परन्तु उक्त अवधि का मानदेय प्रदाय नही की जावेगी ।

उम्मीदवार की आयु 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथ अधिकतम् 64 वर्ष होना चाहिए 



CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी



सामान्य शर्तें एवं दिशा - निर्देश :


01. यह नियुक्ति, न ही नियमित है और न संविदा है। यह नियुक्ति केवल स्थानीय व्यवस्था के तहत् आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए की जा रही है, इनके स्थान पर नियमित / संविदा नियुक्ति हो जाने पर यह नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जाएगी ।

02. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी, इसमें सही नहीं / त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त करने का सर्वाधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित होगा।

03. यह नियुक्ति उपस्थिति दिनांक से एक वर्ष के लिए की जा रही है, कार्य संतोषजनक होने की स्थिति में ही सेवा वृद्धि दी जा सकती है। तथा कार्य संतोषजनक नही होने पर किसी भी समय सेवा समाप्ति करने हेतु शासन पक्ष स्वतंत्र होगा ।

04. मानदेय - सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा ।

05. सेवा समाप्ति के पूर्व किसी भी समय किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर / देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।

06. उक्त पद के लिए पदवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 01 वर्ष अथवा आगामी भर्ती से हाने वाले तक जो भी पहले हो वैध होगा ।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG PARAMEDICAL NURSING STAFF VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी, CG PARAMEDICAL STAFF VACANCY 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments