Type Here to Get Search Results !

CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश

CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश

MSC NURSING AND POST BASIC BSC NURSING पाठ्यक्रम 2022 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन सूचना

प्रवेश वर्ष 2022 में प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग विद्यालयों में संचालित MSC NURSING AND POST BASIC BSC NURSING पाठ्यक्रम 2022, में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन निम्न समय-सारिणी अनुसार आमंत्रित किये जाते है :



CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश


CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश



विभाग का नाम

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा

पुराना नर्सेस हॉस्टल भवन, दाऊ कल्याण सिंह भवन परिसर, रायपुर (छ०ग०) वेबसाईट www.cgdme.co.in

दूरभाष क्रमांक 0771-2234450-51


प्रशिक्षण का नाम  

MSC NURSING AND POST BASIC BSC NURSING
एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग


आवेदन की अंतिम तिथि 

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि
दिनांक 08 अगस्त, 2022, सायं 04:00 बजे (04:00PM) से


ऑनलाईन आवेदन - अंतिम तिथि
दिनांक 16 अगस्त, 2022, दोपहर 02:00 बजे (02:00PM) तक


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश



योग्यता / अनिवार्यता 

ऑनलाईन आवेदन शुल्क विवरण

अनारक्षित (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - राशि रू. 1000/ अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) - राशि रू.500/

ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन शुल्क (Edit Fee) का भुगतान, कर संशोधन (Edit) किया जा सकता है (आवेदन की अंतिम तिथि तक )

राशि रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र)



अन्य नियम एवं शर्तें

मॉप-अप राउण्ड की सूचना जारी होने पर कम समय की संभावना बनी रहती है, अतः लगातार नियमित वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करे एवं समस्त दस्तावेजों की स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें

छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करें तथा ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें: छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 नियम 9 (बीस)


यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो, परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।


ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019एवं संशोधन दिनांक 02 फरवरी, 2022 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हों, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि ऑनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।



ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे:- अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।













विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG MSC AND POST BASIC BSC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में एमएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश, CG MSC NURSING ADMISSION 2022, NURSE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom