Type Here to Get Search Results !

CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना

CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना

"भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) परीक्षा - 2022 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना"

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) की लिखित परीक्षा दिनांक 25 सितम्बर 2022 को जिला रायपुर, दुर्ग-भिलाई. जगदलपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर, बैकुण्ठपुर (कोरिया), धमतरी, दन्तेवाड़ा, जांजगीर-चांपा जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुन्द रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।


CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना


CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना


विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर (छ०ग०)

दूरभाष (का.) 0771-2439564, फैक्स: 0771-2331525, 2446556 वेबसाईट: www.psc.cg.gov.in


अनिवार्यता 

उक्त परीक्षा में सम्मिलित ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पूर्ण रूप से दृष्टिहीन है या ऐसे अभ्यर्थी जिनके दोनों हाथ नहीं है, या जो अपने दाएं-बाएं दोनों हाथों का उपयोग नहीं कर सकते, उन्हें मेडिकल बोर्ड का चिकित्सीय प्रमाण पत्र / सिविल सर्जन का चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आयोग द्वारा सह-लेखक रखे जाने की अनुमति दी जायेगी। 

कंडिका 7 (2) A (iii) (1) शैक्षणिक अर्हता में उल्लेखित 08वीं (आठवीं) उत्तीर्ण से एक पायदान नीचे अर्थात अधिकतम 7वीं (सातवीं) उत्तीर्ण होना चाहिए तथा सह लेखक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। 


अभ्यर्थी सह लेखक की व्यवस्था स्वयं करेंगे। अभ्यर्थी, सह-लेखक की सुविधा प्राप्त करने हेतु कार्यालयीन प्रकिया पूर्ण करने के लिए सह लेखक की दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र के संबंध में शपथ पत्र, सह-लेखक के रुप मे कार्य करने के संबंध मे उसकी सहमति (स्व-घोषणा पत्र) के साथ 30 अगस्त 2022 तक आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से स्वयं, सह-लेखक के साथ उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें। 


निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा यदि आयोग द्वारा निर्धारित सह-लेखक की शैक्षणिक योग्यता 7वीं उत्तीर्ण से अधिक पाई जाती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।




CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना




अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में केल्क्यूलेटर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी को अपने साथ डिजिटल डायरी, केल्क्यूलेटर, सेल्युलर फोन, पेजर और स्मार्ट वॉच लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

परीक्षा परिसर में एवं भवन के अंदर वीक्षक व केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है/ अशिष्ट, उददण्ड आचरण करता है / अनुचित/ अशोभनीय या अश्लील व्यवहार करता है तो वह परीक्षा से निष्कासित किया जा सकेगा एवं उसकी परीक्षा निरस्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी ऐसे दण्ड का भी भागी होगा, जो आयोग उचित समझे।

प्रायः यह देखा गया है कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय परीक्षा केन्द्र का चुनाव अपने गृह जिला में ना करते हुए अन्यत्र जिले में करते है। 


तदुपरान्त संबंधित अभ्यर्थी द्वारा वित्त विभाग के नियमानुसार अपने निवास स्थल से परीक्षा केन्द्र तक की यात्रा के लिए यात्रा भत्ता का दावा प्रस्तुत किया जाता है। 


विदित हो वित्त निर्देश 23 / 11 दिनांक 07.06.2011 के अनुसार आयोग द्वारा आयोजित भृत्य परीक्षा -2022 एवं आगामी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के समीपस्थ परीक्षा केन्द्र तक की यात्रा के लिए यात्रा भत्ता का भुगतान किया जायेगा। 


गृह जिला को छोड़कर अन्य जिले के परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी। 


यदि अभ्यर्थी के गृह जिले में परीक्षा केन्द्र निर्धारित नहीं है तो समीपस्थ जिले के परीक्षा केन्द्र तक यात्रा भत्ता देय होगा।




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG MANTRALAYA PSC PEON BHARTI EXAM UPDATE 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय पीएससी भृत्य भर्ती की परीक्षा सम्बन्धी सूचना, CG PSC MANTRALAYA PEON BHARTI UPDATE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom