Ticker

6/recent/ticker-posts

CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी

CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर एवं वृत्त / जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कार्यालयों में सहायक वन संरक्षक के स्वीकृत एवं रिक्त पदों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ शासन से सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक की संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन दिनांक 02.09.2022 सायं 5.00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किये जाते हैं । रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:


CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित

"वन धन भवन"

सेक्टर-24, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला - रायपुर (छ. ग.)

E-mail: mfpfed.cg@nic.in

(0771) 2513100

Website: www.egmfpfed.org

रिक्त पदों की संख्या

कुल 5 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक वन संरक्षक


आवेदन की अंतिम तिथि 


02.09.2022

आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र केवल संघ द्वारा निर्धारित प्रारूप पर ही मान्य होगा । आवेदन पत्र दिनांक 02.09.2022 की सायं 5:00 बजे तक कार्यालय के पते पर पंजीकृत डाक से प्राप्त हो जाने चाहिये अथवा स्वयं द्वारा कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर जमा की जा सकती है। लेकिन निर्धारित तिथि व समय के उपरांत इस कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।



CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदक की आयु दिनांक 01.07.2022 को 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । आयु के पुष्टि के लिए जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10 वीं की मार्कशीट अथवा सेवानिवृत्ति आदेश स्वयं द्वारा सत्यापित कर संलग्न करें ।

ऐसे अधिकारी जो दिनांक 31.07.2022 को सेवानिवृत्त हो रहें है या इसके पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हीं के द्वारा आवेदन किया जावे ।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए ।

दर्शित पदों की संख्या के संबंध में निर्णय का अधिकार नियुक्तिकर्ता अधिकारी का होगा । आरक्षण संबंधी रोस्टर अनुसार वर्गवार पदों की संख्या का विनिश्चय किया जाएगा।

आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें। चयन के किसी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी ।




CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी




तिथि के पूर्व संघ मुख्यालय पर सीधे प्रस्तुत आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा, यदि कोई आवेदन प्रस्तुत किया है तो निरस्त मानकर उम्मीद्वार पुनः आवेदन करेंगे ।

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अमान्य किये गये आवेदन पत्रों के संबंध में आवेदक को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जायेगी ।

चयन हेतु आवेदक की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर को होगा ।

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ बिना कोई कारण बताए सभी पदों को भरने अथवा भरे जाने वाले पदों की संख्या में परिवर्तन करने अथवा किसी भी पद को निरस्त करने अथवा यहाँ तक कि भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला यूनियन में रिक्तियों के आधार पर पदस्थिति की जा सकती है नियुक्ति आदेश जारी होने के उपरांत कर्तव्य पर उपस्थित न होना भविष्य में नियुक्ति के लिये अयोग्यता माना जावेगा । 

छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ में या किसी अन्य संस्था में संविदा नियुक्ति पर रहते हुये अपात्रता या अयोग्यता के प्रावधानों के अंतर्गत सेवा से पृथक अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG SANVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH LAGHU VANOPAJ VIBHAG JOBS 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments