Ticker

6/recent/ticker-posts

CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी

CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र "प्रमुख अन्वेषक, अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 25/08/2022 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। 



निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक द्वारा बिलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विभाग / महाविद्यालय / कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे पदों का विवरण निम्नानुसार है :


CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी


CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी



विभाग का नाम

अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

फिल्ड असिस्टेंट

योग्यता / अनिवार्यता 

संविदा का निश्चित वेतन (रुपये प्रति माह) 14200/

किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि।

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा ।

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्याथियों को रू. 300/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 200/- का डिमांड ड्राफ्ट विभागाध्यक्ष, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा किसी भी स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

25/08/ 2022


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र "प्रमुख अन्वेषक, अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 25/08/2022 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भेज सकते हैं। 




CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न करें।

उपरोक्त सभी पदों को भरने/ न भरने का तथा रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने / घटाने का पूर्ण अधिकार विश्वविद्यालय को होगा तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25/08/2022 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें ।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में शिथिलता हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नियमों व शर्तों के अनुसार रहेगी 

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु 2/5 05 (पाँच) वर्ष की छूट प्राप्त होगी । 

शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना होगा। आवेदन पत्र की अग्रिम प्रति प्राप्त होने की स्थिति में साक्षात्कार के समय अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे ।


अपूर्ण अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी ।




CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी



संविदा नियुक्ति प्रथमतः 02 वर्ष अथवा परियोजना अवधि अथवा पद पर नियमित नियुक्ति (चयन / पदोन्नति द्वारा पदस्थापना) जो भी कम हो के लिए की जावेगी। 

पद नियमित रूप से न भरने की स्थिति में विश्वविद्यालय की पूर्व अनुमति से संविदा नियुक्ति 02 वर्ष कर 01 बार बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए पृथक से नियुक्ति प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं होगी। 

किसी भी स्थिति में संविदा नियुक्ति 03 वर्ष से अधिक अवधि के लिए नहीं की जावेगी। (03 वर्ष की संविदा नियुक्ति पूर्ण होने पर पुनः नियुक्ति प्रक्रिया किया जाना आवश्यक होगा) ।

संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को नियमित कर्मियों के समान आकस्मिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। किन्तु अन्य किसी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जावेगा। आकस्मिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश पूर्ण महीनों के लिए अनुपातिक आधार पर दिए जायेंगे।

किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमीतिकरण के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं करेगा ना ही उस पद के विरूद्ध उस व्यक्ति विशेष को नियमित भर्ती के समय कोई प्राथमिकता / छूट दी जावेगी।

संविदा पर निश्चित वेतन के अतिरिक्त अन्य भत्ते देय नहीं होंगे। किन्तु संविदा पर नियुक्ति व्यक्ति को उस पद हेतु निर्धारित टी.ए. / डी.ए. प्राप्त होगा। यदि राज्य शासन / राज्य शासन के मण्डल निगम / आयोग / विश्वविद्यालय / प्राधिकरण आदि से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है तो उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार वेतन का भुगतान किया जावेगा। 

संविदा पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन परियोजना / कृषि विज्ञान केन्द्र में रिक्त नियमित पद / तदर्थ पद के विरूद्ध आहरित होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संविदा वेतन एवं टी.ए./ डी. ए. के समय-समय पर किये जाने वाले संशोधन उसी तिथि से विश्वविद्यालय में भी लागू होंगे। 

अभ्यर्थी का कार्य संतोषप्रद न होने पर एक महीना का नोटिस देकर उनकी सेवायें समाप्त की जा सकेंगी नियुक्त व्यक्ति भी एक महीने की नोटिस देकर सेवा से त्यागपत्र दे सकता है। 

चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा, भर्ती मेरिट के आधार पर की जावेगी ।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG KRISHI VIBHAG GRADUATE PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में ग्रेजुएट पास जॉब के लिए वेकेंसी, GRADUATE PASS JOB IN KRISHI VIHBAG CHHATTISGARH 


Reactions

Post a Comment

0 Comments