CG KHAIRAGARH SANGEET VISHVVIDYALAYA VACANCY 2022 | खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय राजनांदगांव में वेकेंसी
विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 के लिये निम्नांकित विभागों में अध्यापन व्यवस्था हेतु परीक्षा सम्पन्न होने या नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पूर्व हो अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जानी है। इस अभ्यर्थी में आवेदन पत्र दिए जाते है।
300/प्रतिदिन 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम 31200/- तक मानदेय होगा। अभ्यथी अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ शावेदन दिनांक 23/08/22 तक विभाग प्रमुख, संबंधित संकाय को प्रेषित करेंगे।
CG KHAIRAGARH SANGEET VISHVVIDYALAYA VACANCY 2022 | खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय राजनांदगांव में वेकेंसी
विभाग का नाम
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 2 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता
योग्यता / अनिवार्यता
चयन प्रक्रिया पूर्णतया मेरिट के आधार पर एवं यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जायेगी। चयन हेतु वरीयता कम निम्नानुसार -
1. श्रेणी-1 संबंधित विषय में नेट/स्ट परीक्षा उतीर्ण या पायी चारक ।
2. श्रेणी-2 संबंधित विषय से एम. फिल.
श्रेणी-3 यू.जी.सी. के मापदंड अनुरूप स्नातकोतर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त। 4 श्रेणी-4 यदि स्नातकोत्तर विषय में विशेषज्ञता किसी एक विषय की हो तो उसे उसी विषय के लिये मान्य किया जायेगा। संगीत के विद्यार्थियों की गायन में अहंता नहीं मानी जायेगी। इसी प्रकार आधुनिक इतिहास के विद्यायको ध्यान अथवा प्राचीन भारतीय इतिहास में अहं नहीं माना जायेगा।
विश्वविद्यालय अनुदान अयोग द्वारा समय-समय पर विहित शैक्षणिक अर्हता, स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के अंको का प्रतिशत 50
श्रेणी-1 के नाम पर विचार किया इस श्रेणी का कोई व्यक्ति उपलब्ध न हो तो श्रेणी 2 के अतिथि व्याख्याताओं के नामों पर विचार किया जाएगा। श्रेणी-1 एवं श्रेणी-2 के व्यक्ति उपलब्ध न होने पर ही श्रेणी तीन के उच्चतम योग्यता वाले व्यक्तियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
CG KHAIRAGARH SANGEET VISHVVIDYALAYA VACANCY 2022 | खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय राजनांदगांव में वेकेंसी
आवेदन की अंतिम तिथि
23/09/2022
आवेदन कैसे करें
अभ्यथी अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ शावेदन दिनांक 23/09/2022 तक / विभाग प्रमुख, संबंधित संकाय को प्रेषित करेंगे।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG KHAIRAGARH SANGEET VISHVVIDYALAYA VACANCY 2022 | खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय राजनांदगांव में वेकेंसी, KHAIRAGARH SANGEET UNIVERSITY VACANCY 2022
0 Comments