Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश

CG DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश

डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग (Diploma in Psychiatric Nursing) एक वर्षीय पाठ्यक्रम वर्ष 2022 में प्रवेश सूचना


शासकीय एवं निजी संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग (Diploma in Psychiatric Nursing) एक वर्षीय पाठ्यक्रम वर्ष 2022 में प्रवेश हेतु निर्धारित संलग्न प्रारूप में आवेदन आमंत्रित है:


CG DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश



विभाग का नाम

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा

पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी. के. एस. भवन परिसर, रायपुर, छत्तीसगढ़

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायपुर

सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देवादा राजनांदगांव

रिक्त सीट की संख्या

कुल 20 सीट 

प्रशिक्षण के नाम 

डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग
(Diploma in Psychiatric Nursing) 
एक वर्षीय पाठ्यक्रम


आवेदन की अंतिम तिथि 

18 अगस्त, 2022


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 08 अगस्त, 2022 से 18 अगस्त, 2022 तक कार्यालयीन समय, केवल भारतीय डाक सेवायें के सामान्य डाक / पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे । ( कूरियर / हस्ते ( By Hand) द्वारा प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे)

आवेदन पत्र "नर्सिंग शाखा संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेस हॉस्टल भवन, दाऊ कल्याण सिंह भवन परिसर, रायपुर छ.ग." को अंतिम तिथि (18 अगस्त, 2022 कार्यालयीन समय में ही) तक केवल सामान्य / डाक/पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन प्रेषित करें, कूरियर / हस्ते (By Hand) से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें। 


अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें ।

लिफाफे के ऊपर "डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग एक वर्षीय पाठ्यक्रम वर्ष 2022 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र अंकित करें। 

इसके अभाव में यदि आवेदन उचित शाखा में नहीं पहुंचती है, तो आवेदक की जिम्मेदारी होगी।




CG DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

पात्र आवेदकों की सूची एवं आबंटन सूची का विभागीय वेबसाईट www.cgdme.co.in पर उपलब्ध कराई जायेगी। अतः वेबसाईट का अवलोकन करें। आगामी कार्यवाही हेतु ।

उपरोक्त संबंध में विस्तृत जानकारी एवं "आवेदन का प्रारूप" संचालनालय चिकित्सा शिक्षा छ.ग. के वेबसाईट www.cgdme.co.in पर उपलब्ध है। 

आवेदन के साथ काउंसिलिंग शुल्क 

अनारक्षित वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये राशि रू. 1000/ (राशि रू. एक हजार मात्र) तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के राशि रू. 500/- (राशि रू. पांच सौ मात्र) देय होगा। 

जो आवेदन के साथ "CG DME COUNSELLING COMMITTEE RAIPUR" के नाम से देय बैंक ड्राफ्ट संलग्न किया जाना आवश्यक होगा। बिना बैंक ड्राफ्ट के आवेदन अमान्य होगा। 

अपूर्ण आवेदन / अपूर्ण दस्तावेज स्वमेव निरस्त माना जायेगा, जिसकी सूचना पृथक रूप से आवेदक को नहीं दी जाएगी।

आबंटन सूची एवं पाठ्यक्रम प्रवेश संबंधित अन्य जानकारी हेतु नियमित वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG DIPLOMA IN PSYCHIATRIC NURSING ADMISSION 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश, PSYCHIATRIC NURSING TRAINING COURSE 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments