Type Here to Get Search Results !

SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती

SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती


विषय:- एसईसीएल एवं सीआईएल की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों का माईनिंग सरदार तकनीकी एवं पर्यवेक्षक ग्रेड सी के पद पर चयन बाबत्।


एसईसीएल एवं सीआईएल की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में कार्यरत इच्छुक विभागीय कर्मचारियों से श्रमशक्ति बजट 2021-22 में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार माईनिंग सरदार तकनीकी एवं पर्यवेक्षक ग्रेड " सी " के पद पर चयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र उचित माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं :


SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती


SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती



विभाग का नाम

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

SOUTH EASTERN COALFIELDS LIMITED

(मिनी रत्न कम्पनी / A MINI RATNA COMPANY ) CIN NO. 010102CT1985GO1003161

Regd.Office- SEEPAT ROAD, BILASPUR, DISTT- BILASPUR (CG) 495 006

Coal Indi India

Office of the Non Executive Estb. Department Tel: 07752246370 Fax: 07752246370 (वेबसाईट www.secl-cil.in)


रिक्त पदों की संख्या

170

रिक्त पदों के नाम 

माईनिंग सरदार तकनीकी एवं पर्यवेक्षक ग्रेड सी



योग्यता / अनिवार्यता 


उपरोक्त पद हेतु संबंधित संवर्ग योजना (Cadre Scheme) के अंतर्गत दिनांक 30-06-2022 को निम्नानुसार अपेक्षित योग्यता और अनुभव पूर्ण करने वाले विभागीय कर्मचारी ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु पात्रता रखते हैं।

खनन सरदारशिप, प्राथमिक चिकित्सा और गैस परीक्षण का वैध प्रमाण पत्र

अंडरग्राउंड में काम करने का 3 साल का अनुभव

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 28.072022 (गुरुवार)



आवेदन कैसे करें 

1. आवेदन पत्र का नमूना अनुलग्नक (1) इस अधिसूचना के साथ संलग्न है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि संलग्न नमूने को सावधानी पूर्वक पढ़े और उसे पूर्ण करें। अपूर्ण आवेदन एवं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जायेगा। पुनः आवेदन की मूल प्रति भेजा जाना आवश्यक है।

2. अधिसूचित पद हेतु एसईसीएल एवं सीआईएल कोलकाता की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों से निर्धारित प्रपत्र में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। उक्त आवेदन प्रपत्र एसईसीएल के वेब-साईट www.secl.cil.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

3. आवेदन पत्र अपने संबंधित कार्यस्थल (एसईसीएल क्षेत्र / अन्य सहायक कंपनी / सीआईएल मुख्यालय कोलकाता) में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक- 21.07.2022 होगी । तदोपरात आवेदन-पत्रों की जाँच कर सम्बंधित क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक / अन्य सहायक कंपनियों / सीआईएल मुख्यालय कोलकाता द्वारा महाप्रबंधक (कार्मिक / औ.सं./ एनईई.) के माध्यम से मुख्य प्रबंधक (का. / एनईई.) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को भेजा जाना है।

4. आवेदन करने वाले कर्मचारी को अपने आवेदन में यह स्पष्ट करना होगा कि उनके कार्य की प्रकृति भूमिगत (अण्डरग्राण्ड ) या सतह (सरफेस) है।
वांछित विवरण का एक्सलशीट एवं हस्ताक्षरित स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) ई-मेल आईडी persnee.secl@coalindia.in में क्षेत्र द्वारा प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 28.072022 (गुरुवार)

हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक - II मूल प्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 04.08.2022 (गुरुवार)

1. आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज / प्रमाण-पत्र की छाया प्रति का संबंधित मूल प्रति से मिलान किया जाना आवश्यक है।

2. आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को सेवा पुस्तिका से जाँच कर पुष्टि किया जाना आवश्यक है।




SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

लिखित परीक्षा प्राप्त आवेदनों की एसईसीएल मुख्यालय स्तर पर स्कूटनी की जायेगी। स्कूटनी के पश्चात् जिन आवेदकों के आवेदन अपेक्षित अर्हता को पूर्ण करेंगे, उनकी सूची जारी की जायेगी। तदोपरान्त योग्य पाये गए कामगारों के लिये कैडर स्कीम एवं SOP के अंतर्गत वर्णित प्रावधान के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन केन्द्रीयकृत रूप से एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में किया जायेगा। परीक्षा स्थल एवं परीक्षा तिथि की सूचना अलग से दी जायेंगी।






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


SECL CIL MINING SARDAR RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल एवं सीआईएल में माइनिंग सरदार के 170 पदों की भर्ती, SECL CIL VACANCY 2022, MINING SARDAR VACANCY 2022

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom