Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी

CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी


विषय:- कैम्पा कार्यालय, नवारायपुर अटल नगर में लेखा अधीक्षक (संविदा / शासकीय विभाग से सेवा निवृत्त) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करने बाबत।


उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ कैम्पा कार्यालय में लेखा अधीक्षक ( संविदा / शासकीय विभाग से सेवा निवृत्त) के एक रिक्त पद हेतु विज्ञापन जारी करने हेतु विज्ञप्ति संलग्न प्रेषित है। कृपया उपरोक्त विज्ञप्ति रायपुर से प्रकाशित होने वाले दो बहुप्रसारित समाचार पत्रों में एक बार प्रकाशित करने का कष्ट करें। विज्ञप्ति प्रकाशन का देयक इस कार्यालय में प्रेषित करें ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके।


CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी


CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण अरण्य भवन, नार्थ ब्लाक, केपिटल काम्प्लेक्स, अटल नगर, नवा रायपुर 492002

Tele.: 0771-2512820, E-mail: campa.forest@gmail.com
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ संवाद, अटल नगर, नवा रायपुर छ.ग. ।


रिक्त पदों के नाम 

लेखा अधीक्षक (संविदा) 

कुल 1 पद 

योग्यता / अनिवार्यता 

आरक्षण :


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिये आरक्षण) अनिधिनियम 1994 (क्रमांक 21 सन् 1994) एवं उसके अधीन समय-समय पर जारी नियम निर्देश लागू होंगे, साथ ही महिला एवं निःशक्तजन आदि के आरक्षण के लिए भी समय-समय पर जारी नियम / निर्देश लागू होंगे।

आयु सीमा :


01 अगस्त 2022 को अधिकतम आयु 67 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।

संविदा वेतन :


• सेवा निवृत्त के समय, वेतन संरचना (यथा संशोधित वेतनमान) में देय मूल वेतन एवं देय मंहगाई भत्ते में से देय पेंशन (सरांशीकरण के पूर्व की) एवं उस पर देय महंगाई राहत घटाने के पश्चात् भुगतान योग्य एकमुश्त राशि, संविदा वेतन होगा एवं इसके अतिरिक्त वह सेवानिवृत्ति के समय देय मूल वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता (यदि शासकीय आवास गृह धारण नहीं करता है) एवं नगर क्षतिपूर्ति भत्तेका हकदार होगा तथा पेंशन एवं पेंशन पर महंगाई राहत का भी हकदार होगा।

योग्यता :- अभ्यर्थी की योग्यताएं


1. किसी भी शासकीय विभाग में न्यूनतम 33 वर्ष की शासकीय सेवा अवधि पूर्ण की गयी हो।

2. किसी भी शासकीय विभाग में कम से कम 03 वर्ष तक लेखा अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहा हो।

3. अभ्यर्थी को 03 वर्षों का लेखा ऑडिट का कार्यानुभव हो। ( इस हेतु संबंधित विभाग से प्रमाणपत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है)



CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी


अन्य शर्ते :


1. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।

2. संविदा पद पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 से शासित होंगे।

3. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 16.08,2022 


आवेदन कैसे करें 

(केवल शासकीय विभाग से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक के लिये) लेखा अधीक्षक (संविदा) की भर्ती हेतु विज्ञापन

छत्तीसगढ़ कैम्पा में लेखा अधीक्षक (संविदा), एक रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु शासकीय विभाग से समकक्ष अथवा उच्च पद से सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों से दिनांक 16.08,2022 को अपरान्ह 4.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विज्ञापन विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मय सुसंगत अभिलेखों सहित डाक के माध्यम से अथवा स्वयं अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में अंतिम तिथि के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

मुख्यालय स्तर पर चयन समिति का गठन किया जावेगा। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर योग्यता / अनुभव / गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार की जावेगी। समिति द्वारा संविदा नियुक्ति के लिये अनुशंसित व्यक्ति को नियमानुसार नियुक्ति पर विचार किया जावेगा।

विशेष :


भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के अपरिहार्य विवादों के फलस्वरूप भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा) अधिकृत रहेंगे।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में संविदा पद की वेकेंसी, CHHATTISGARH FOREST DEPARTMENT VACANCY 2022, CG FOREST JOBS 2022
Reactions

Post a Comment

0 Comments