CG HEALTH SAMBHAG LEVEL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में संभाग स्तरीय भर्ती हेतु 129 पदों की वेकेंसी
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये प्रावधानों एवं अहंता अनुसार संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्गो के निम्नांकित रिक्त पदो की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी) के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु भर्ती की जा रही हैं
छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं नीचे दर्शित पद हेतु आर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों से दिनांक 20.07.2022 से 05.08.2022 ( समय 5.00 बजे) तक आनलाईन आवेदन एन.आई.सी की वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है। संभाग अंतर्गत आरक्षणवार रिक्त पदो का विवरण निम्नानुसार है -
पदनाम एवं श्रेणी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नेत्र सहायक अधिकारी, तृतीय श्रेणी
CG HEALTH SAMBHAG LEVEL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में संभाग स्तरीय भर्ती हेतु 129 पदों की वेकेंसी
विभाग का नाम
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों के नाम
- 79 पद
- 28700-91300 लेवल-7
- पैथालॉजी टेक्नीशियन का 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथालॉजी में डिप्लोमा होना चाहिये
- अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिये जो पैरामेडिकल कौंसिल टेक्नोलॉजिस्ट से पंजी हेतु मान्य हो
- छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहियें।
- 50 पद
- 28700-91300 लेवल-7
- 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये।
- नेत्र सहायक अधिकारी में 02 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिये एवं 3. पैरामेडिकल कौंसिल से नेत्र सहायक के रूप में पंजीकृत होना चाहिये।
योग्यता / अनिवार्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
- भर्ती के संबंध में आगामी सूचना, निर्देश, आदेश, पात्र-अपात्र सूची मेरिट सूची तथा भर्ती संबंधी अन्य समस्त जानकारियाँ छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के माध्यम से दी जावेगी।
- छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) से विभाग को प्राविण्य सूची प्राप्त होने के उपरांत विभाग स्तरीय आगामी कार्यवाही की सूचना राज्य स्तरीय विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से दी जावेगी।
- इस संबंध में पृथक से आवेदक से कोई पत्राचार नही किया जायेगा
- आवेदन करने के पूर्व आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं करें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन करें।
- आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में चाही गई जानकारी सावधानीपूर्वक एवं ध्यानपूर्वक भरा जावे तथा चाहे गये दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से संलग्न कर आवेदन करें आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी स्वयं अभ्यार्थी की होगी।
- जिन पदों के लिए सेवा भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हतायें धारण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसिल / नर्सिग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना वांछनीय है वह आवेदन करने की तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है।
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र संबंधित के दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदक रायपुर / दुर्ग संभाग अन्तर्गत उल्लेखित पदों के लिए एक पद के लिये एक ही संभाग में आवेदन करेगें। चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में रायपुर / दुर्ग संभाग के एक से अधिक संभाग में एक ही पद हेतु आवेदन किया जाना पाये जाने पर उस पद के लिए आवेदक द्वारा किये गये आवेदन स्वमेव निरस्त
- किये जावेगें ऐसे निरस्त किये जाने वाले आवेदन की सूचना आवेदक को पृथक से नहीं दी जावेगी।
0 Comments