CG DANTEWADA SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की वेकेंसी
दन्तेवाड़ा छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा नवीन प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बारसूर के लिए निम्नानुसार अस्थायी रूप से संविदा / प्रतिनियुक्ति शिक्षको की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर, दन्तेवाड़ा में दिनांक 05.08.2022 को सायं 5.00 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जायेंगें । निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा
CG DANTEWADA SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की वेकेंसी
विभाग का नाम
कार्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 8 पद
रिक्त पदों के नाम
शिक्षक
ग्रेजुएशन + बीएड
35,400 /- (एक मुश्त )
सहायक शिक्षक
12 वीं + डीएड / डीएलएड
प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परिक्षा (TET उत्तीर्ण ।
25,300/- (एक मुश्त )
जिले के अभ्यर्थी ही पात्र होंगें
संपूर्ण पदों पर भर्ती अस्थायी होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
05.08.2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र जमा करने की विधि अभ्यर्थी आवेदन पत्र स्व प्रमाणित वांछित प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 05.08.2022 को सायं 5. 00 बजे तक अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से इस प्रकार भेजें कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर, दन्तेवाड़ा (छ0ग0) के कार्यालय में अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय में उपलब्ध हो जाये
कार्यालयीन समय के पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम एवं विषय, माध्यम तथा आवेदित संस्था का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य होगा ।
अनापति / कार्यानुभव प्रमाणीकरण ना होने के अभाव में अनुभव शुन्य माना जायेगा एवं अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्धारित संलग्न प्रारूप में ही मान्य किये जायेंगें आवेदक आवेदन फार्म में सक्रिय 02 मोबाईल नंबर / ई-मेल / व्हाटसएप्प नं0 / अवश्यक अंकित करें ।
ताकि आवेदक को समय-समय पर सूचना दिया जा सके। साथ ही आवेदक अपना पता लिखा (जिस पर डाक द्वारा पत्राचार किया जा सके) 05 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ 02 लिफाफा आवेदन फार्म के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
CG DANTEWADA SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
पदों की संख्या परिवर्तनीय अथवा विशेष दशा में निरस्त किया जा सकता है।
प्रथम प्राथमिकता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को दी जायेगी । प्रतिनियुक्ति की दशा में आवेदक को अपने कार्यालय प्रमुख का
अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा । समस्त पद प्रतिनियुक्ति नियम के अधीन होंगें
संविदा नियुक्ति शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ही होगी । तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के
आधार पर शासन के निर्देशानुसार आगामी वर्ष के लिए निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है ।
संविदा अवधि के दौरान एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।
चयन होने के पश्चात दुराचरण, कदाचार अथवा कार्य संतोषप्रद ना पाये जाने पर अभ्यर्थी को तत्काल सेवा से पदच्युत कर दिया 7) संविदा भर्ती में किसी भी प्रकार के आपत्ति विवाद का निराकरण कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अधीन होगा ।
चयन समिति द्वारा उक्त व्याख्याता एवं शिक्षक / सहायक शिक्षक पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
शिक्षक पद हेतु बस्तर संभाग के अभ्यर्थी पात्र होंगें। चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम राजस्व जिला दन्तेवाड़ा एवं पश्चात में बस्तर संभाग के अन्य जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।
सहायक शिक्षक राजस्व जिला दन्तेवाड़ा के मूल निवासी ही मान्य होंगें
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DANTEWADA SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की वेकेंसी, DANTEWADA SHIKSHA VIBHAG TEACHERS JOBS 2022,
0 Comments