CHHATTISGARH PRIVATE JOBS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 120 पदों की वेकेंसी
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.)
निजी क्षेत्र के नियोजक संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए इच्छुक निर्धारित योग्यताधारी समस्त इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि इस कार्यालय द्वारा उपक्तानुसार एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
अतः योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक कोविड वैक्सीन की सर्टिफिकेट (दोनों डोज) के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:
CHHATTISGARH PRIVATE JOBS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 120 पदों की वेकेंसी
विभाग का नाम
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
E-mail Id:- eexchange.bijapur@gmail.com
KPR Cotton Factory Tirupur (Tamilnadu)
Reliance Jio Ware house Hyderabad
Pvt. Ltd. Hyderabad (Telangana)
Reliance Jio Mart Hyderabad
रिक्त पदों की संख्या
कुल 120 पद
रिक्त पदों के नाम
10 वीं पास
वेतन 14651
Loader
5 वीं पास
वेतन 10000
SMO (Swing Machine perator)
10 वीं पास
वेतन 10500
Helper
10 वीं पास
वेतन 11500
आवेदन की अंतिम तिथि
प्लेसमेंट कैम्प - 06.07.2022
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, वीजापुर (छ.ग.) 06.07.2022 बुधवार
प्रातः 11:00 बजे से शाम 03 बजे तक
आवेदन कैसे करें
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, वीजापुर (छ.ग.) 06.07.2022 बुधवार को सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना हैं
CHHATTISGARH PRIVATE JOBS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 120 पदों की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
एक माह कार्य पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को बीजापुर से कार्यस्थल तक पहुँचने के यात्रा शुल्क के रूप में राशि 1000/- एक हजार रूपये मात्र का नियोजक संस्था द्वारा भुगतान किया जायेगा।
रियायती दर ( केवल 4000/- रूपये मासिक ) पर भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। मासिक कुल वेतन में से नियमानुसार पी. एफ. / ई.एस.आई.सी. का कटौती किया जायेगा।
नियोजक संस्था द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाएँ:
संस्था के नियमानुसार कोविङ 19 महामारी के नियंत्रण हेतु:- कोविड-19 के टीका का दोनों खुराक लग चुका होना चाहिए तथा प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। अभ्यर्थी का मोबाईल / आधार नम्बर से ऑनलाईन कोविड सर्टिफिकेट डाऊनलोड होना चाहिए। अभ्यथी स्वयं अपने
मोबाईल पर भारत सरकार का उमंग एप में अपना मोबाईल नम्बर से कोविड सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं।
चयनित आवेदक कार्यस्थल पर Aam DhanE Pvt. Ltd. Hyderabad (Telangana) के नियंत्रण में पेरोल कार्य करेंगे।
भर्ती संबंधी जानकारी हेतु: बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम ग्रुप ( लिंक https://t.me/employment office bijapur cg) में जुड़ कर अथवा नियोजक संस्था से मो. नं. 9584607166 पर जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर से 9399940154, 9406020073 नं. पर कार्यालयीन समयावधि पर सम्पर्क कर सकते हैं।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CHHATTISGARH PRIVATE JOBS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 120 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH ROJGAR MELA 2022, CG JOB PLACEMENT
0 Comments