CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी
वॉक-इन-इंटरव्यू
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ अंतर्गत प्रदेश के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाईयों (SNCU) के सुदृढीकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के रिक्त संविदा पदों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी राज्य कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़, चतुर्थ तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, व्यावसायिक परिसर (दक्षिण पूर्व कार्नर), सेक्टर-27 नवा रायपुर, अटल नगर में अपने संपूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ निम्नानुसार निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित हो सकते हैं :
विभाग का नाम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़
चतुर्थ तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल व्यावसायिक परिसर, (दक्षिण पूर्व कॉर्नर) सेक्टर-27, नवा रायपुर, अटल नगर, पिन-492015 (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 29 पद
रिक्त पदों के नाम
चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer)
योग्यता / अनिवार्यता
एम.बी.बी.एस. की उपाधि अथपा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि धारक (समकक्ष उपाधि में केवल ऐलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी।)।
संविदा मानदेय :-
चयनित चिकित्सक को संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मासिक मानदेय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित Differential Salary Package (Min. 58,100 / - To Max. 98,350/-) अनुसार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगी।
आवेदन शुल्क डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से State Health Society, Raipur के नाम से देय होगा। डिमाण्ड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत बैंक का होना अनिवार्य है। शुल्क का विवरण निम्नानुसार है:
विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./ महिला 325/
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनारक्षित 650/
आवेदन की अंतिम तिथि
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 22-06-2022 प्रातः 10:00 बजे से
आवेदन कैसे करें
राज्य कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़, चतुर्थ तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, व्यावसायिक परिसर (दक्षिण पूर्व कार्नर), सेक्टर-27 नवा रायपुर, अटल नगर में अपने संपूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ निम्नानुसार निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित हो सकते हैं :
CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अभ्यर्थी वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि को निम्नांकित दस्तावेजों की प्रतिलिपि - एक सेट प्रपत्र में संलग्न करना अनिवार्य होगा :
- 10वीं अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र।
- एम.बी.बी.एस. के समस्त वर्षों की अंकसूची
- एम.बी.बी.एस. की डिग्री (स्थायी / अस्थायी) की प्रति।
- शिशुरोग विशेषज्ञ की डिग्री / DNB / डिप्लोमा की प्रति ।
- National Examination Board (NBE) उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र। (यदि लागू हो तो)
- इंटर्नशिप की प्रति ।
- छत्तीसगढ़ / अन्य राज्य के मेडिकल कांउसिल में जीवित पंजीयन (स्थायी / अस्थायी) की प्रति।
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र ( यदि लागू हो तो) • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
- Medical Officer (NHM) अनुभव प्रमाण-पत्र
- अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
- एक पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई.डी. / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंट
- आदि जिसमें अभ्यर्थी नाम, पता एवं फोटो हो। (कोई एक ) वर्तमान का रंगीन पोसपोर्ट साइज फोटो- एक नग ।
- नियमानुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमाण्ड ड्राफ्ट की मूल प्रति । (डिमाण्ड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत बैंक का होना अनिवार्य है।)
CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी
अन्य नियम एवं शर्तें
प्रदेश के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के SNCU में से कार्यरत चिकित्सकों को प्रथम प्राथमिकता एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के SNCU एवं NICU में अनुभव रखने वाले चिकित्सकों को द्वितीय प्राथमिकता दी जावेगी।
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का 85 प्रतिशत + अनुभव अंक (अधिकतम 15 अंक ) को सम्मिलित कर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा संयुक्त मेरिट सूची (अनारक्षित + अ.ज.जा. अ. जा. अ.पि.व. को सम्मिलित कर) अनुसार अभ्यर्थियों को वाक-इन-इंटरव्यू हेतु आमंत्रित किया जायेगा। संयुक्त मेरिट सूची के आधार पर ही अभ्यर्थियों को पदस्थापना स्थल के चयन हेतु अवसर दिया जायेगा।
संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत अभ्यर्थियों को उनके नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव सह अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी, CG HEALTH VACANCY 2022, CG HEALTH JOBS 2022, HEALTH JOB
0 Comments