Type Here to Get Search Results !

CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म

CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म


( हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 के परीक्षा कार्यक्रम )


उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा कार्यक्रम में कुछ आंशिक सुधार किये गये है। नवीन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्ष में दो बार अप्रैल माह एवं सितम्बर माह में परीक्षाओं का आयोजन किया जावेगा। प्रत्येक परीक्षा में परीक्षा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के छात्र परीक्षा आवेदन कर सकते है अर्थात अप्रैल और सितम्बर में होने वाली दोनों परीक्षाओं में मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी जो प्रथम बार सामान्य, क्रेडिट एवं आर.टी.डी. (RTD) योजना के अंतर्गत प्रवेश लेना चाहते है वे भी आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होंगे एवं ऐसे परीक्षार्थी जो छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर के परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तथा जिनका अवसर शेष है वे दोनो परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए पात्र होगें। सितम्बर 2022 हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि एवं पात्रता निम्नानुसार है:


CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म


CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक दिनांक 10.06.2022 में लिये गये निर्णयानुसार हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जावेगी प्रथम बार अप्रैल माह में तथा दूसरी बार सितम्बर माह में दोनों परीक्षाओं में सामान्य परीक्षार्थी एवं अवसर परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत कार्य योजना / आवेदन करने की तिथियों निम्नानुसार है : 


अप्रैल की परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथियां

सामान्य परीक्षार्थी सामान्य शुल्क - 16 जुलाई से 31 दिसम्बर तक विलंब शुल्क अवसर परीक्षार्थी 01 जनवरी से 15 जनवरी तक सितम्बर परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिवस से 31 दिसम्बर तक सामान्य शुल्क के


साथ एवं 01 जनवरी से 15 जनवरी तक विलम्ब शुल्क के साथ 2. सितम्बर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवदेन की तिथियां सामान्य परीक्षार्थी


सामान्य शुल्क - 16 जनवरी से 30 जून तक विलंब शुल्क अवसर परीक्षार्थी 01 जुलाई से 15 जुलाई तक


अप्रैल परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिवस से 30 जून तक सामान्य शुल्क के साथ एवं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।


3. सामान्य परीक्षार्थी से अभिप्राय है कि संबंधित परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले छात्र, यथा-समस्त विषय में सम्मिलित होने वाले छात्र, क्रेडिट योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले छात्र एवं कक्षा 12वीं में आर. टी. डी. योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले छात्र।



CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म

विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल दूरभाष: 7415100040, 7415100030

CHHATTISGARH STATE OPEN SCHOOL

Phone: 7415100040, 7415100030

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर पेंशन बाड़ा, रायपुर 492001 (छ.ग.)

website: www.sos.cg.nic.in email id: cgsosraipur@gmail.com



परीक्षा का नाम 

ओपन स्कूल परीक्षा 
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा


आवेदन की अंतिम तिथि 

15 जुलाई 2022


आवेदन कैसे करें 

जिन विषय / विषयों में आप क्रेडिट ले रहे हैं। इन विषयों हेतु अंकसूची के आधार पर उत्तीर्ण होने का वर्ष / विषय का नाम / क्रेडिट विषय के राज्य ओपन स्कूल के कोड एवं क्रेडिट विषय के अंक निर्धारित स्थान पर अंकित करना हैं।


यदि 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण छात्र सितम्बर 2022 की परीक्षा में बैठने हेतु क्रेडिट विषयों का चयन करता है तो उसे ऐसे विषय जिसमें छात्र उत्तीर्ण हो कोई एक या दो विषय में क्रेडिट ले सकता हैं। यदि छात्र एक विषय में क्रेडिट लेता है चार विषयों में एवं दो विषय में क्रेडिट लेता है तो तीन विषयों में परीक्षा देनी होगी। तदानुसार विषय कोड एवं विषय का नाम अंकित करें।


  • (नोट:- विवरणिका एवं आई.सी.आर. आवेदन पत्र का शुल्क 125 /- रु. परीक्षा शुल्क के साथ सम्मिलित कर लेवें ।)
  • संलग्न प्रपत्रों की जॉच / VERIFICATION OF THE ENCLOUSERS
  • आई.सी.आर. फार्म ICR FORM
  • आई.सी.आर की छायाप्रति दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ संलग्न करें
  • Duplicate copy of ICR (Two copy with all Certificates)
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( कक्षा 10वीं एवं 12वीं. हेतु) Date of Birth Certificate
  • अनुसूचित जाति / अनु. जनजाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) Certificate of SC/ST (If necessary)
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
  • Certificate regarding educational qualification आवेदक के दिव्यांगता से संबंधित चिकित्सा प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो) C.W.S.N. certificate of applicant (If necessary)
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए) Migration certificate (For other Board students)
  • मूल अंकसूची (क्रेडिट के छात्रों के लिए) Original Marksheet (For Credit Students) प्रमाण पत्र


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म


अन्य नियम एवं शर्तें

अप्रैल परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिवस से 30 जून तक सामान्य शुल्क के साथ एवं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।

सितम्बर 2022 की परीक्षा में निम्नानुसार सम्मिलित हो सकते है :

सामान्य परीक्षार्थी :

की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

1. हाईस्कूल ऐसे छात्र जिन्होंने 31.07.2022 को 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वे हाईस्कूल 

2. हायर सेकण्डरी 2020 या उसके पूर्व कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सितम्बर 2022 की हायर सेकण्डरी की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

क्रेडिट परीक्षार्थी :- किसी भी बोर्ड से अनुत्तीर्ण एवं छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के अनुत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनके 09 अवसर समाप्त हो चुके है ऐसे छात्र अधिकतम 2 उत्तीर्ण विषयों के साथ क्रेडिट योजना के अंतर्गत सितम्बर की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषयों में ही क्रेडिट की पात्रता होगी।

अवसर परीक्षार्थी :- ऐसे छात्र जो अप्रैल 2022 या उससे पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए है वे

सितम्बर 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा में अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CGSOS SEPTEMBER MONTH EXAM FORM 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षा फॉर्म, CHHATTISGARH OPEN  SCHOOL EXAM FORM 2022, CGSOS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom