Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती

CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती


अतिथि शिक्षक रखने के संबंध

आयुक्त / पदेन सचिव, छ.ग. राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छ.ग. दिये गये निर्देशानुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर (अंग्रेजी माध्यम) में निवासरत विद्यार्थियों के अध्यापन की आवश्यकता को देखते हुए टी. जी. टी. स्तर के अतिथि शिक्षकों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाना है।


CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती



विभाग का नाम

एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय मैनपुर (अंग्रेजी माध्यम) जिला गरियाबंद


रिक्त पदों की संख्या

कुल 12 पद 


रिक्त पदों के नाम 

टी.जी.टी. हेतु
चाय वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (NCERT के क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा ) से स्नातक तथा संबंधित
विषय में न्यूनतम 50% अंको के सा उत्तीण हो।
या किसी मान्यता प्राप्त विश्ववाद्यालय से न्यूतमत 50% अंको के साथ संबधित विषयों में स्नातक हो


TGT (Hindi)

TGT (English)


TGT (social Science)

स्तनातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी हो।

स्तनातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी हो।

स्नातक स्तर पर History, Geography, Economics, Political Science मे से एक History या Geography हो।

TGT (Mathematics)
स्नातक स्तर पर गणित मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय

भौतिक, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स कम्प्यूटर साईस हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. या समकक्ष डिग्री हो।

सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibilty Test (CTET) का प्रश्नपत्र – II उत्तीर्ण हो या TET उत्तीण हो।


संगीत शिक्षक हेतु

हायर सेकेण्डरी में न्यूतमत 50 प्रतिशत अंक तथा मान्यता प्राप्त विश्वद्यिालय से संगीत में
स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो।


शारीरिक शिक्षक 
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में (55% ) या Health and Physical Education में और
Sport esa NITE के अनुसार न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किया हो।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्था से त्रिवर्षीय नर्सिंग डिप्लोमा
त्रिवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम अंतर्गत BPED Degree में न्यूनतम 50% अंक (National Institute में Of Technology and Evaluation ) NITE अनुसार

कम्प्यूटर शिक्षक हेतु:

मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी / बीसीए न्यूतमत 60प्रतिशत से उत्तीर्ण हो।

स्टाफ नर्स हेतु:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. नर्सिंग हो। क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तथा नर्सिंग कॉउसिंल में पंजीयन हो।

काउन्सलर

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री तथा साथ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मेंशैक्षिक परामर्श और मार्गदर्शन में स्नातक उपाधि।



CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती




आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदक दिनांक 02.06.2022, 03.06.2022, 06.06.2022 एवं 07.06.2022 को



आवेदन कैसे करें

आवेदक दिनांक 02.06.2022, 03.06.2022, 06.06.2022 एवं 07.06.2022 को आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेख सहित (सत्यापित) समय 11.00 बजे से 3.00 बजे तक स्थान शासकीय पॉलीटेक्टनीक कॉलेज गरियाबंद में साक्षात्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती


चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

1 उक्त हेतु आवेदक की सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होनी चाहिए तथा विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु छुट के तौर पर उनके लिए केवल स्नातक या स्नातकोत्तर अंग्रेजी माध्यम में होना चाहिए।

2 छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन रायपुर में दिये गये प्रावधान के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से 20 प्रतिशत पदों पूर्ति विशेष पिछड़ी जनजातिहेतु आरक्षित किया जायेगा। जिसका चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

3 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के माध्यम से Walk-in-Interview के माध्यम से जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा। साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि में अनुपस्थित रहने पर उन्हे अपात्र माना जायेगा।

4 अथिति शिक्षको/काउन्सलर एवं स्टाफ नर्स की व्यवस्था पूर्णतः अस्थायी व कार्यभार ग्रहण तिथि से 89 दिनों के लिये वैद्य होगी।

5 तिथि समाप्ति उपरांत आवश्यकतानुसार शैक्षणिक सत्र तक पुनः अवधि बढ़ाई जा सकेगी। सेवा अवधि समाप्त होने पर यह व्यवस्था स्वमेव समाप्त मानी जायेगी।

अतिथि शिक्षकों को विषयवार कालखण्ड आबंटित किया जावे एवं उनके शिक्षक डायरी प्रतिदिन के आध्यापन प्रगति के आधार पर माह के अंत में मूल्यांकन कर पढ़ाये गये कालखण्ड के दर •अनुसार भुगतान की कार्यवाही की जावेगी।










ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SHIKSHA VIBHAG GARIYABAND BHARTI 2022 | शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती, GARIYABAND SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022
Reactions

Post a Comment

0 Comments