Type Here to Get Search Results !

CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थाई रूप से मानदेय पर रिक्त पदों हेतु शिक्षको के आवेदन आमंत्रण की सूचना


अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. एवं पी.जी.टी. की पूर्ति हेतु दिनांक 03.06.2022 को Walk in Interwiew नियत था किन्तु उक्त दिनांक 03.06.2022 को Walk in Interwiew अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। 


पुनः कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला बलरामपुर अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थायी रूप से हिन्दी / अंग्रेजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय (कालखंड वाईज) पर अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. एवं पी.जी.टी. की पूर्ति हेतु दिनांक 09.06.2022 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह् 04.00 बजे तक Walk in Interwiew कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बलरामपुर (कम्पोजिट बिलडिंग) में आमंत्रित किये जाते है।


CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी



CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी



विभाग का नाम 

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बलरामपुर-रामानुजगंज, मुख्यालय बलरामपुर, (छ०ग०)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 30 पद 


रिक्त पदों के नाम  

TGT 
के लिये संबंधित विषय में 50 प्रतिशत के साथ स्नातक उत्तीर्ण

PGT 
के लिये स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अनिवार्य है। 2. TGT (कला) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।

TGT (अंग्रेजी) 
स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो। 4. TGT (विज्ञान) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।


TGT (गणित) 
स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।
 
PGT (रसायन) 
स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी माध्यम से उत्तीर्ण हो।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. उत्तीर्ण होना चाहिए।

CTET / TET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

अनुभव : 

अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करने हेतु शासकीय शाला / शासकीय अनुदान प्राप्त शाला / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा।

दायित्व :

सीबीएसई पैटर्न पर निर्धारित कालखंड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन करना होगा तथा सभी अभिलेख संधारित करना होगा।

एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल के अध्यापन के पश्चात् भी हाउस मास्टर के कार्य, बच्चों के शैक्षणिक विकास, संध्याकालीन कक्षाएं भी लेना होगा।

प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्व को भी पूर्ण करना होगा। • विद्यार्थियों का सप्ताहिक / मासिक रिपोर्ट प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

कमजोर छात्रों के लिए पृथक-पृथक से कक्षा लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय स्थित मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना होगा।

अतिथि शिक्षकों / पार्ट टाईम शिक्षकों के चयन संबंधी निर्देश : 

मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा. प्राप्त आवेदनों में नवीन अभ्यर्थियों में से ऐसे आवेदकों को जिन्होने दर्शित न्यूनतम योग्यता रखते है को मेरिट सूची अनुसार प्राथमिकता दी जावेगी। इसके पश्चात् शेष रिक्त पदों पर कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।

 यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिए होगा। 

 इस अवधि के पश्चात् की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षण के शैक्षणिक

उपलब्धि, कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि कर जावेगी। 

चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।

किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सर्व प्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जावेगा।

आवेदन कार्यालय में सीधे डाक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है।

आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित उम्मीदवार द्वारा निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में चयनित प्रतीक्षा सूची से अगले आवेदक को अवसर दिया जावेगा।

चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक कार्य दिवस का मानदेय देय होगा।

TGT अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों हेतु 400 रु. प्रति कालखण्ड एवं PGT हिन्दी माध्यम के शिक्षको को 350/- रूपये प्रति कालखंड का मानदेय देय होगा 01 दिन में अधिकतम 04 कालखंड ही मिलेगा।




CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


योग्यता /  अनिवार्यता 

आयु की गणना :- अभ्यर्थियों के लिये दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं विकलांगो के लिए छ.ग. शासन प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्त के लिये समय-समय पर आयु सीमा में छूट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा।

2. निवास :- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 09.06.2022



आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुये प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिख एक लिफाफा संलग्न करें जिसमें 5/- रू. मूल्य का टिकट चस्पा हो। आवेदन सीधे कार्यालय में दिनांक 09.06.2022 को संध्या 5.30 बजे तक ही स्वीकार किया जावेगा। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा। 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 09.06.2022  की संध्या 5:30 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री








ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SHIKSHA VIBHAG BALRAMPUR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में वेकेंसी, BALRAMPUR SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022, BALRAMPUR JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom