Type Here to Get Search Results !

CG SAMAGRA SHIKSHA PARIYOJNA KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा परियोजना कांकेर में वेकेंसी

CG SAMAGRA SHIKSHA PARIYOJNA KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा परियोजना कांकेर में वेकेंसी


समावेशी / समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर स्थापित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों के सफल संचालन एवं समावेशी शिक्षा की गतिविधियों के बेहतर कियान्वयन हेतु निश्चित मानदेय रूपये 20000/- प्रतिमाह की दर से स्पीच थैरिपिस्ट की अस्थाई नियुक्ति हेतु दिनांक 22 जून 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। पद का विवरण नीचे अनुसार है 


CG SAMAGRA SHIKSHA PARIYOJNA KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा परियोजना कांकेर में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय, कलेक्टर एवं मिशन संचालक, समग्र शिक्षा
जिला उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़


रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 


रिक्त पदों के नाम 

स्पीच थेरेपिस्ट 

बीएएसएलपी डिग्री कोर्स
भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

स्पीच थैरेपिस्ट का कार्य दायित्व एवं मानदेय - विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की सूची एवं क्रेस स्टडी विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करना।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना। विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना ।

आबंटित क्षेत्र एवं अन्य विकासखण्डों में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को यैरेपी प्रदान करना।

संसाधन केन्द्रों में थैरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर. पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रों तक पहुंच बनाने में सहायता करना / पालकों के साथ काउंसलिंग, अभिभावको को प्रेरित व मार्गदर्शन करना।

इसके अतिरिक्त राज्य/ जिला एवं विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन। इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रूपये 20000/- (रुपये बीस हजार मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। 

स्पीच थैरेपिस्ट के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी भी आवेदन कर सकेंगे परन्तु प्राथमिकता जिला कांकेर के मूलनिवासी को दिया जायेगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि वैरेपिस्ट के पद हेतु जिला कांकेर निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी नहीं मिलने की दशा में ही बाह्य जिला के अभ्यर्थी पर विचार किया जायेगा। 

राज्य में भी अभ्यर्थी नहीं मिलने की दशा में राज्य के बाहर के अभ्यार्थी पर भी विचार किया जा सकता है जिस पर अंतिम निर्णय समिति के द्वारा लिया जायेगा।



CG SAMAGRA SHIKSHA PARIYOJNA KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा परियोजना कांकेर में वेकेंसी




आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 22 जून 2022


आवेदन कैसे करें 

अभ्यार्थी अपना आवेदन दिनांक 22 जून 2022 कार्यालयीन समय तक "कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, (प्रारंभिक), राजीव गांधी शिक्षा मिशन प्रथम तल, जिला पंचायत भवन, कक्ष कमांक 26, जिला उत्तर बस्तर कांकेर, 494334, छत्तीसगढ़" के पते पर डाक अथवा कोरियर के माध्यम से भेज सकते है अथवा व्यक्तिगत जमा कर सकते हैं। 

अंतिम तिथी के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग का उल्लेख किया जाय। कोई आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् स्वीकृत या मान्य नहीं किया जायेगा। डाक में विलंब होने पर इस कार्यालय का कोई दायित्व नहीं होगा। 

अभ्यार्थी को अपने आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ तथा पाँच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ लिफाफा संलग्न करना होगा। इस नियुक्ति के लिए सर्व प्राथमिकता अनुभवी अभ्यार्थियों को दी जायेगी। नियुक्ति समिति के निर्णय अनुसार अनुभव के लिए पृथक अंक निर्धारित किये जा सकते हैं। 

अनुभव के लिए केवल शासकीय अर्द्धशासकीय संस्थान का अनुभव मान्य किया जायेगा। चयन हेतु लिखित परीक्षा, प्रायोगिक / कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री









ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SAMAGRA SHIKSHA PARIYOJNA KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा परियोजना कांकेर में वेकेंसी, KANKER COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022,. KANKER

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.