CG JILA HOSPITAL DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में वेकेंसी
जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम. एफ.) के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सृजित चिकित्सा विशेषज्ञों के विभिन्न पदों पर कलेक्टर महोदय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के अनुमोदन उपरान्त जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा हेतु 05 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 06 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत सरल क्रमांक 01 से सरल क्रमांक 06 तक पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये संक्षिप्त विज्ञप्ति (वर्चुवल इन्टरव्यू) के माध्यम से चयन किया जाना है।
विभाग का नाम
कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय दन्तेवाडा़ जिला :- दक्षिण बस्तर, दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 11 पद
रिक्त पदों के नाम
Forensic Medicine and Toxicologist (MD)
MD in Forensic Medicine
Pediatric (MD)
MD in Pediatrics/ DCH
Dermatologist (MD)
MD in Dermatology/ Diploma in Dermatology
Psychiatrics (MD)
MD in Psychiatry
Pathologist
MD in Pathology/DCP
Medical Officers (MBBS)
MBBS from recognized medical College by MCI
आवेदन की अंतिम तिथि
17.06.2022 से समस्त पदों की भर्ती होते तक प्रत्येक शुक्रवार सायं 04:00 बजे से।
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधि विवरण ( RESUME ) अपलोड कर सकेंगें :- https://forms.gle/ecASsbqF3PPciLAaA
(नोट- आवेदक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय एवं वर्चुवल लिंक आवेदक को उपलब्ध कराया जायेगा)
CG JILA HOSPITAL DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1. संविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में निहीत शर्तो के अनुसार की जावेगी ।
2. परिस्थिति वश आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्धि अथवा विज्ञापन कापूर्णतः / आंशिक निरस्त किया जा सकता है ।
3. शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है ।
4. अभ्यर्थियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में होना अनिवार्य है।
5. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। किसी भी समय एक माह के पूर्व नोटिस नियुक्तिकर्ता अधिकारी को देकर या नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को देकर छत्तीसगढ़ (शासकीय एवं अर्ध स्थाई) नियम 60 के नियम 12 के अन्तर्गत सेवा समाप्त की जा सकती है तथा एक माह की सूचना दिये बगैर यदि वे अपनी अस्थाई सेवा छोड़ना चाहते हों तो एक माह का वेतन तथा भत्ता या ऐसी अवधी का वेतन जो एक माह के नोटिस की अवधी से कम नही हो देना होगा।
6. संविदा नियुक्ति हेतु नेगोशिएबल मानदेय प्रतिमाह एकमुस्त वेतन की पात्रता होगी। मानदेय के अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नही होगा।
7. सेवा समाप्ति के बाद कर्मियों को किसी भी प्रकार की पेंशन भत्ता का अन्य राशि नहीं दी जायेगी ।
8. कसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचारण के आरोप में हटाये गये ब्लेक लिस्ट अथवा कार्य क्षमता पूर्वक नहीं करने के कारण सेवा वृद्धि नहीं किये गये व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के पात्र नहीं होगें ।
9. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की
छाया प्रति आवेदन में सलग्न करना अनिवार्य है ।
10. कार्य असंतोषजनक व कदाचार में लिप्त पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त की जा सकेगी।
11. संविदा नियुक्ति के पश्चात् राज्य शासन के नियमित पदों पर कोई दावेदारी मान्य नही की जावेगी।
CG JILA HOSPITAL DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में वेकेंसी
12. सेवा अवधि के दौरान सेवा अवधि की समाप्ति पश्चात् किसी प्रकार से दावा आपत्ति कि पात्रता नहीं होगी।
13. कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् नियुक्ति कर्मचारी को पदस्थापना स्थान पर ही मुख्यालय बनाकर निवास करना होगा। किसी भी परिस्थिति मे मुख्यालय के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानो से आना-जाना अनुमत्य नही होगा तथा एसा पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी।
14. इन नियमों के अधीन नियुक्त व्यक्ति को किसी प्रकार के स्थानान्तरण के हकदार नही होंगे।
15. नेगोशिएबल मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि / सी.आर.एम.सी. की राशि देय नहीं होगी।
16. शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थान में सम्बंधित कार्यक्षेत्र का अनुभव को ही मान्य किया जायेगा
17. चयन समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
18. उपरोक्त रिक्त पदों पर चयन सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
19. अभ्यर्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य उपयुक्तता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। प्रमाण-पत्र अनफिट होने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।
20. अवकाश एवं अन्य सुविधायें संविदा नियम वर्ष 2012 के नियमों के अनुरूप दी जावेगी।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG JILA HOSPITAL DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में वेकेंसी, JILA HOSPITAL DANTEWADA JOBS 2022, CG DANTEWADA BHARTI 2022
0 Comments