Type Here to Get Search Results !

CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी

CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरा-मेडिकल एवं नर्सिंग में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्ग में जिला स्तरीय निम्नांकित सीधी भर्ती कोटे में रिक्त पदों की खुली प्रतिस्पर्धा व्दारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र छत्तीसगढ़ के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु के लिये छ०ग०राज्य के मूल निवासी एवं पद हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों के दिनांक 13.06.2022 से 02.07.2022 (कार्यालयीन समय 5.30 बजे ) तक आवेदन छत्तीसगढ़ एन.आई.सी. की वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है।


जिला स्तरीय पद व आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है


CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी


CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - गरियाबंद (छ.ग.)
Phone No. 07706-241445
Email Id: Cmogariaband@yahoo.in


रिक्त पदों की संख्या

कुल 33 पद 


रिक्त पदों के नाम 

भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02)
25300-80500 ( लेबल - 6)
फार्मेसी काउंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा तथा 
छ०ग०काउंसिल से जीवीत पंजीयन होना चाहिये | दिव्यांग आरक्षित पद के लिए केवल OL, BL, HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होगें।


ड्रेसर वर्ग-एक
19500-62000 ( लेबल - 4)
10+2 पव्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये 
आर्थोपेडिक कम बेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये
छ०ग०पैरामेडिकल काउंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवीत पंजीयन होना चाहिए (4) दिव्यांग आरक्षित पद के लिए केवल OL. HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होगें। किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये

ड्रेसर वर्ग 2 
18000-56900 ( लेबल - 3 )
दसवीं उत्तीर्ण

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)
22400-71200 (लेबल -5)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) 
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
शासन व्दारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये 
छ0ग0नर्सिंग काउंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवीत पंजीयन होना चाहिए

डार्करूम असिस्टेंट
19500-62000 ( लेबल - 4)
विज्ञान विषय से 12 वीं



CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 02.07.2022


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

टीप:- दर्शित रिक्त पदो की संख्या आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय है।

आवेदन तिथि को वांछनीय जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन किए जाने हेतु पात्र होंगे।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन किए जाने हेतु पात्र होंगे। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छूट संबंधी जारी आदेश / निर्देश, नियम आदेशानुसार छूट मान्य होगी। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु

सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट पत्र क्रमांक 3-2 /2015/1-3 दिनांक 30.01.2019 के द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2023 की

समाप्ति तक छूट प्रदान की गई है। इस आदेश अनुसार सभी प्रवर्ग के आवेदको के लिये अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यार्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी, परन्तु विशेष प्रवर्ग जैसे- छत्तीसगढ़ के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) महिला आदि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन के नियम अनुसार छूट मान्य होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशो के आधार पर अभ्यार्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।


छत्तीसगढ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए उच्चतर आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।

विधवा, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं के लिए उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी।



CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी


सामान्य नियम एवं शर्ते तथा आवश्यक निर्देश:


1. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम-2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिए गए प्रावधानों एवं शासन द्वारा जारी आदेश, निर्देश अथवा नियम लागू होगें।

2 अभ्यार्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताऐं आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।

3. जिन पदों के लिए सेवा भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हतायें धारण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसिल / नर्सिग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना वांछनीय है वह आवेदन करने की तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है।

4. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र संबंधित के दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG GARIYABAND PARAMEDICAL NURSING VACANCY 2022 | गरियाबंद में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी, GARIYABAND HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022, JOBS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom