Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तरीय भेषजज्ञ वर्ग-दो ( फार्मासिस्ट ग्रेड-02), ड्रेसर वर्ग-एक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के द्वारा पदों की पूर्ति करने हेतु अर्हताधारी उम्मीदवारों से दिनांक 07.06.2022 से दिनांक 27.06.2022 तक ( कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक ) पंजीकृत रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :



CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी



CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - महासमुन्द (छ.ग.)
जिला चिकित्सालय परिसर, महासमुन्द (छ.ग.) E-mail:-cmo_mausamund@rediffmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 20 पद


रिक्त पदों के नाम 

भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02)
(1) फार्मसी कॉसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा
(2) छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन ।
salary 25300-80500 लेवल - 6

ड्रेसर वर्ग एक
10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वी उत्तीर्ण। होना चाहिये
आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये, 
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये।
salary 19500-62000 लेवल-4

योग्यता / अनिवार्यता 

टीप:- दर्शित रिक्त पदो की संख्या आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुंद (छ0ग0) के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से पंजीकृत रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होगें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद (पद का नाम लिखे ) हेतु आवेदन लिखना अनिवार्य है। व्यक्तिगत व निजी डाक सेवा के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं



आवेदन की अंतिम तिथि 

कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 27.06.2022 ( कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक ) है अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा


आवेदन कैसे करें 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुंद (छ0ग0) के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से पंजीकृत रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होगें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद (पद का नाम लिखे ) हेतु आवेदन लिखना अनिवार्य है।




CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य 

विभाग में वेकेंसी



आवेदन तिथि को वांछनीय जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें।

न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से 'आवेदित पद यथा - फार्मासिस्ट ग्रेड-02. ड्रेसर ग्रेड- 01, के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन लिखा हो प्रेशित किये जा सकेंगें।


आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य होगा। संलग्न सभी प्रमाण पत्र / दस्तावेज स्वच्छप्रति में होना अनिवार्य है। डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों के निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने या प्राप्त नही होने की जिम्मेदारी इस कार्यालय की नहीं होगी।


विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल अथवा महासमुंद जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in या www.cg.nic.in/mahasamund पर किया जा सकता है।

ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है।


आवेदन पत्र में चस्पा रंगीन फोटो स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित फोटो होना चाहिये तथा पहचान के लिये आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लायसेंस / पेनकार्ड इत्यादि कोई एक स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न करें।

ईमेल, फैक्स, कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेगें।


बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।


आवेदक को आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे पर 5-5 (पांच-पांच रूपये) का टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें।




CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी



शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की सभी उत्तीर्ण सेमेस्टर / वर्षों की अंकसूची के छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।


आवेदक को चाहिए कि यह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी को अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG DISTRICT MAHASAMUND HEALTH VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी, जिला महासमुंद स्वास्थ्य विभाग जॉब, जिला महासमुदं 

Reactions

Post a Comment

0 Comments