Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती

CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती


विशेष पिछड़ी जनजाति ( बैगा ) आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थाई रूप से मानदेय पर रिक्त पदों हेतु अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रण की सूचना

जिला कबीरधाम अंतर्गत जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति कबीरधाम के अधिनस्थ संचालित शाला विशेष पिछड़ी जनजाति ( बैगा ) आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 लिये अस्थायी रूप से छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्धारित पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी./ टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति हेतु जारी तिथि से दिनांक 24.06.2022 को अपरान्ह 5.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित कर दिनांक 28.06.2022 को प्रातः 11 बजे से पात्र अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का Walk in Interview कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम प्रथम तल कलेक्ट्रोरेड कबीरधाम में आमंत्रित किये जाते हैं । रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :



CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती


CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला- कबीरधाम 1868 कबीरधाम
आवासीय विद्यालय पोलमी विकासखंड पंडरिया जि. कबीरधाम
भोरमदेव (ग्राम- जेवड़नकला) विकासखंड बोड़ला विज्ञान जि. कबीरधाम

रिक्त पदों की संख्या

कुल 14 पद 


रिक्त पदों के नाम 

पीजीटी 
टीजीटी 
सहायक शिक्षक 
कंप्यूटर अनुदेशक 

योग्यता / अनिवार्यता 

250/- प्रति कालखंड तथा प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखंड

150/- प्रति कालखंड तथा प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखंड 150/- प्रति कालखंड तथा प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखंड 200/- प्रति कालखंड तथा 01-अनारक्षित प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखंड

निवास :- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

रोजगार पंजीयन :- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। पदों हेतु अनिवार्य योग्यताएं

PGT पद हेतु

(1) NCERT के क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा 02 वर्षीय एकीकृत संबंधित विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय मेंम स्नातकोत्तर हों । 
(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. उत्तीर्ण होना चाहिए।

(3) सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Cental Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्नपत्र – II उत्तीर्ण हो या TET उत्तीर्ण हो ।

TGT पद हेतु

(1) TGT के लिये संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

(A) TGT (हिन्दी) - स्नातक पाठ्यक्रम के सभी 03 वर्षों में हिन्दी हों। (B) TGT (अंग्रेजी) - स्नातक पाठ्यक्रम के सभी 03 वर्षों में अंग्रेजी हों।

(C) TGT ( गणित ) - स्नातक स्तर पर गणित मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिकी, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साईस हों। (D) TGT (विज्ञान) - स्नातक स्तर पर Botany, Zoology और Chemistry में कोई दो विषय हो ।

TGT ( सामाजिक विज्ञान ) स्नातक पाठ्यक्रम पर History, Geogpraphy,

Economics, Political Science History & Geography a किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. उत्तीर्ण होना चाहिए।

(3) सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित Cental Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्नपत्र || उत्तीर्ण हो या TET उत्तीर्ण हो ।

सहायक शिक्षक पद हेतु

(1) मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से हायर सेकेन्ड्री परीक्षा न्यूनतम 60% के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डी. एड या डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। TET उत्तीर्ण हो ।

कम्प्यूटर अनुदेशक 
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक BCA/ - BSc कम्प्यूटर साइंस / इंफरमेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण एवं 02 वर्ष का कार्य अनुभव हो ।

अनुभव :- 
अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करने हेतु शासकीय शाला / शासकीय अनुदान प्राप्त / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा।



CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 24.06.2022


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 28.06.2022 को प्रातः 11 बजे से पात्र अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का Walk in Interview कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम प्रथम तल कलेक्ट्रोरेड कबीरधाम में आमंत्रित किये जाते हैं ।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों में नवीन अभ्यर्थियों में से ऐसे आवेदकों को जिन्होंने में दर्शित न्यूनतम योग्यता रखते है को मेरिट सूची अनुसार प्राथमिकता दी जावेगी इसके पश्चात शेष रिक्त पदों पर कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।

यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिये होगा। इस अवधि के पश्चात कार्य की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षण के शैक्षणिक उपलब्धि कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि की जावेगी।

चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सर्व प्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जावेगा।

आवेदन कार्यालय में सीधे या डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधामके आवक जावक में जमा कर सकते हैं।

चयनति अभ्यर्थियों को शाला में अध्यापन प्रांरभ करने के जिला चिकित्सालय कबीरधाम से जारी स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित उम्मीदवार को निर्धारित तिथि में कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में चयनित


प्रतीक्षा सूची से अगले आवेदक को अवसर दिया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक कार्य दिवस का मानदेय देय होगा।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CG DISTRICT KABIRDHAM SCHOOL SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2022 | स्कूल शिक्षा विभाग जिला कबीरधाम में भर्ती, KABIRDHAM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022, KABIRDHAM 
Reactions

Post a Comment

0 Comments