Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी

CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - धमतरी (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 17 पद 


रिक्त पदों के नाम 

ड्रेसर ग्रेड 01
पे बैंड 5200-20200
विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्य, परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।

अर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।

अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये।

ड्रेसर ग्रेड 02
मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
लेबल 03 पे बैंड 5200 20200




CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी





CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि

दिनांक 24/06/2022 संध्या 05.30 बजे तक



आवेदन कैसे करें 


सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से केवल पंजीकृत / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही दिनांक 04/06/2022 से 24/06/2022 संध्या 05.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं 

आवेदन केवल भारतीय डाक विभाग के पंजीकृत डाक/ स्पीड पोष्ट से ही स्वीकार किए जाएँगे, अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे एवं इसकी पृथक से कोई सूचना नही दी जाएगी।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

उपरोक्त सूचना में दर्शित पदों की संख्या परिवर्तनीय है।


दिनांक 10.01.2022 में दिए गए निर्देशानुसार संपन्न की जाएगी। 3. ड्रेसर ग्रेड 01 के पदों पर भर्ती तकनीकी अहर्ता एवं अनुभव के अंक के आधार पर तैयार मेरिट से होगी।

ड्रेसर ग्रेड 02 के पदों पर भर्ती शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव के अंक के आधार पर तैयार मेरिट से होगी

अभ्यर्थी को आवश्यक वांछित तकनीकी / शैक्षणिक अर्हता, अनुभव एवं अन्य वांछित अर्हता, आवेदन की तिथि धारित करना आवश्यक है।

आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

छ.ग. राज्य के निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय एवं अन्य वांछित अर्हता का विहित संस्था में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।



CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी




जिला धमतरी में लागू आरक्षण रोस्टर एवं जिले का 100 बिन्दु रोस्टर का पालन किया गया है। 

पदों के लिए आवेदक द्वारा अर्हता संबंधी समस्त दस्तावेज के साथ जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजग पंजीयन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र, कार्यानुभव तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र, कोविड- 1 कार्य संबंधी नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 


दिनांक 01.03.2022 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, महिलाओं के लिए 10 वर्ष तथा स प्रवर्ग के लिए सभी प्रकार के छूट सहित अधिकतम आयु सीमा की छूट 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। दिव्यांगज उम्मीदवार को 3 वर्ष की आयु सीमा में अतिरिक्त छूट होगी परन्तु यह छूट 45 वर्ष की आयु सीमा तक ही सीमि होगा।


पदों में भर्ती तकनीकी योग्यता / शैक्षणिक योग्यता का 80 प्रतिशत अंक एवं अनुभव का अधिकतम अंक तथा कोविड कार्य के 10 बोनस अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। 1 18. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यार्थी की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेंगे

अर्थात जिस अभ्यार्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जावेगी।








ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG DISTRICT DHAMTARI HEALTH DEDPARTMENT JOB 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी स्वास्थ्य विभाग में जॉब वेकेंसी, dhamtari health department jobs vacancy 2022, 
Reactions

Post a Comment

0 Comments