RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती
विषय:- वर्ष 2022-23 के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में अप्रेंटिस एक्ट-1961 एवं अप्रेंटिस नियम-1962 के अंतर्गत एक्ट अप्रेंटिसेस का नियोजन ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत निम्नलिखित पद, नामित ट्रेडों पर अप्रेंटिसशिप हेतु नियोजन के लिए रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर हेतु पात्र उम्मीदवारों से https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर दिनांक 25.04.2022 से 24.05.2022 (रात 12 बजे तक) ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती
विभाग
कार्यालय / Office कार्मिक विभाग, रायपुर मंडल / Deptt. of Personnel, Raipur Division दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे / South East Central Railway दूभा/ Tele: 72430 (Rly). 0771-2252290 (DOT) फैक्स / Fax 72430 (Rly). 0771-2252290 (DOT)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1176 अप्रेंटिस पद
रिक्त पदों के नाम
डीआरएम ऑफिस रायपुर डिवीज़न
वेल्डर
टर्नर
फिटर
इलेक्ट्रीशियन
स्टेनोग्राफर हिंदी एवं अंग्रेजी
कोपा
हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर
मशीनिष्ट
मैकेनिक डीजल
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
वैगन रिपेयर शॉप रायपुर
फिटर
वेल्डर
टर्नर
मशीनिस्ट
इलेक्ट्रीशियन
कोपा
स्टेनोग्राफर हिंदी
अनिवार्यता शैक्षिणिक / तकनीकी योग्यता :
अभ्यार्थी को 10+2 शिक्षा पद्धति के तहत 10 वीं (मैट्रिक) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अहतों हेतु आवश्यक होगा)।
अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई. की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती
उम्र सीमा
आयुसीमा : अभ्यार्थी की आयु दिनांक 01.07.2022 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।अधिकतम आयु सीमा में अजा/अजजा के उम्मदवारों को 05 वर्ष एवं अपिद के उम्मीदवारों को 03 वर्ष, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट होगी समुदायवार जन्मतिथि निम्नानुसार होनी चाहिए
सहायता हेतु दूरभाष नंबर
0771-2252294
0771-2252292
अधिक जानकारी के लिए सोमवार से शुक्रवार के मध्य कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10:00 से संध्या 17:30 तक के मध्य संपर्क किया जा सकता है।
कार्यालय का पता
वरि मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर, वॉल्टेयर गेट के निकट, रायपुर (छ.ग.) पिन संख्या: 492008
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 25.04.2022 से 24.05.2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन कर्रें
RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
अप्रेंटिसप्रशिक्षण की अवधि एवंछात्रवृत्ति :- चयनित अभ्यार्थी प्रशिक्षु के रूप में नियोजित किये जायेंगे तथा उन्हें केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता / अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा नियोजित प्रशिक्षुओं को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा / छात्रवृत्ति का भुगतान कियाजायेगा । अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त हो जायेगा ।
चयनप्रक्रिया :- प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जायेगा, अभ्यार्थी द्वारा मैट्रिक (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अहर्ती हेतु आवश्यक होगा) तथा आई.टी.आई. में प्राप्त अंक प्रतिशत को समानभारता देते हुय प्रवीणता सूची जारी की जायेगी
चिकित्सापरीक्षण : चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 और परिशिष्ट नियम 1992 के पैरा 4 (समय समय पर संशोधित) के अनुसार निर्धारित प्रमाणपत्र में दस्तावेज सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र लाने की सलाह दी जा सकती है । मेडिकल सर्टिफिकेट पर सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रिय / राज्य शासन के अस्पताल के सर्जन डॉक्टर (राजपत्रित) से हस्ताक्षर होने चाहिए तथा सहायकसर्जन से नीचे रैंक का नहीं होना चाहिए
सविदा चयनित उम्मीदवार को अनुबंध देना होगा या यदि वह नाबालिक है तो उसके अभिभावक को नियोक्ता के द्वारा जारी शिक्षुता के अनुबंध में पालक / अभिभावक का हस्ताक्षर किया जाना है। रोजगार की स्वीकृति का प्रस्ताव प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात् किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए
नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और ना ही प्रशिक्षु नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
आवेदनप्राप्ति की अंतिम तिथि :- पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से दिनांक 25.04. 2022 से 24.05.2022 रात 12 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा।
RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती
अभ्यार्थी के लिए सामान्य निर्देश:
यदि अभ्यार्थी केवल https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट के माध्यम से ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करे। यदि अभ्यार्थी अजा/अजजा / अपिव समुदाय से हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हाल ही का जाति प्रमाण पत्र का वेबपोर्टल पर अपलोड करें तथा आधार वैरिफिकेशन भी अनिवार्य है।
किसी भी प्रकार के पैरवी / दबाव डालने पर अभ्यार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा ।
आवेदक को प्रशिक्षु के रूप में ज्वाइनिंग के पहले आने जाने पर किसी भी प्रकार का टीए / डीए नहीं दिया जायेगा ।यदि अभ्यार्थी सत्यापन के लिए अपेक्षित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम हो एवं किसी प्रकार के विसंगति देखी जाती है तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जायेगी ।
यदि रेल प्रशासन को ऐसी जानकारी प्राप्त होती है कि अभ्यार्थी / चयनित अभ्यार्थी ने गलत / जाली / झूठा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है तो रेल प्रशासन किसी भी चरण में चयन होने के बाद जारी प्रशिक्षण के दौरान भी बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त करने का अधिकार रखता है।
रेल प्रशासन अभ्यार्थी का चयन न होने या बुलावा न मिलने पर जवाब भेजने के लिए किसी प्रकार का उत्तरदायित्व नही लेता है। इस कार्यालय में जमा किए गए आवेदन के संबंध में किसी भी व्यक्ति या संगठन से पत्राचार नहीं किया जाएगा।
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
RRB DRM OFFICE AND WAGON REPAIR SHOP RAIPUR RECRUITMENT 2022 | रेलवे वैगन रिपेयर शॉप में भर्ती, DRM OFFICE RAIPUR VACANCY 2022, WAGON REPAIR SHOP JOBS
0 Comments