CG HEALTH DEPARTMENT BIJAPUR WALK IN INTERVIEW | स्वास्थ्य विभाग बीजापुर छत्तीसगढ़ में वाक इन इंटरव्यू
जिले के अधिन संचालित जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु जिला स्वास्थ्य समिति बीजापुर द्वारा जिला खनिज न्यास निधि से चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview के माध्यम से पदनाम के सम्मुख दर्शित तिथि को आयोजन किया जावेगा। इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को वांछित दस्तावेजों के साथ अद्योलिखित समय पद उपस्थित होवें। रिक्त संविदा पदों का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- बीजापुर (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 10 पद
रिक्त पदों के नाम
चिकित्सा | अधिकारी
MBBS & 2 Year Experience in recognized Govt/Private/NGO Affileted Hospital.
वेतन 98350.0
आवेदन की अंतिम तिथि
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 13-06-22
आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG HEALTH DEPARTMENT BIJAPUR WALK IN INTERVIEW | स्वास्थ्य विभाग बीजापुर छत्तीसगढ़ में वाक इन इंटरव्यू
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
1. यह पूर्णतः अस्थायी होगा।
2. इस हेतु मानदेय जिला खनिज न्यास निधि मद अन्तर्गत प्रावधानित वेतन एकमुश्त देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
3. भर्ती की समस्त जानकारी जिला बीजापुर के वेबसाईड https://bijapur.gov.in/ तथा कार्यालय के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
4. Walk in Interview के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वयं के द्वारा सत्यापित को संलग्न करना अनिवार्य है।
5. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन अमान्य कर निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबंधितों को पृथक से नहीं दी जावेगी।
6. संविदा मानदेय :- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा।
7. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
8. उक्त संविदा पर अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी।
9. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का • सर्वाधिकारी जिला स्वास्थ्य चयन समिति को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।
10. आवश्यक दस्तावेज आवेदन करते समय निम्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति
अनिवार्यतः संलग्न किया जावे: > निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्गों की अंकसूची/ संबंधित डिग्री / इंटर्नशीप प्रमाण पत्र |
छ.ग. पैरामेडिकल कॉउन्सिल पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र आवष्यक है। > समक्ष अधिकारी द्वारा प्रदाय जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
अनुभव प्रमाण पत्र में अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर तथा कार्यालयीन जावक कमांक नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा तथा शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने के उपरान्त प्राप्त अनुभव के आधार पर अनुभव के अंक मान्य किये जायेंगे। अनुभव में अंको की गणना एक संस्था में एक एक पद पर 12 माह से कम अनुभव होने पर एक ही वर्ष का अंक दिया जायेगा। 12 माह से कम अनुभव होने पर अंको की गणना नहीं की जावेगी।
CG HEALTH DEPARTMENT BIJAPUR WALK IN INTERVIEW | स्वास्थ्य विभाग बीजापुर छत्तीसगढ़ में वाक इन इंटरव्यू
अनुभव प्रमाण पत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित पोशित संस्थाओं के ही मान्य होगें। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यार्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेगें।
11. चयन उपरान्त कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व समस्त मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर संबंधित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वयंमेव निरस्त मानी जावेगी।
12. अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु समय-समय पर https://bijapur.gov.in/ का अवलोकन करें इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जावेगी। अभ्यर्थी से अपेक्षा है कि समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करें।
13. भर्ती प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन छ0ग0 मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार की जायेगी।
14. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थिति होने के पश्चात् किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यार्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया या जाएगा।
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG HEALTH DEPARTMENT BIJAPUR WALK IN INTERVIEW | स्वास्थ्य विभाग बीजापुर छत्तीसगढ़ में वाक इन इंटरव्यू, HEALTH DEPARTMENT VACANCY CHHATTISGARH 2022
0 Comments