CG GGP TAILORING COMPUTER TRAINING 2022 | गवर्नमेंट कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर में टेलर एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण
दिव्यांगजन हेतु लघु अवधि कौशल दक्षता प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु प्रवेश सूचना
शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक, रायपुर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित दिव्यांगजन परियोजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु लघु अवधि कौशल दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 03/06 माह की अवधि के लिए दिव्यांगजनों के प्रकार प्रतिशत ओर उनके योग्यता एवं संभावित कार्य क्षमता के आधार पर अस्थि रोग बाधित व मुख बधिर दिव्यांगजन छात्र / छात्राओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। यह प्रशिक्षण 03/06 माह की अवधि के लिए निम्नांकित व्यवसाय में प्रदान किया जावेगा। पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं पुनः आवेदन न करें।
CG GGP TAILORING AND COMPUTER TRAINING 2022 | गवर्नमेंट कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर में टेलर एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण
विभाग
निःशक्तजन परियोजना
शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक बैरन बाजार, रायपुर-492001, छ.ग SCHEME FOR INTEGRATING PERSONS WITH DISABILITY (PWD)
प्रशिक्षण का नाम
(1) कम्प्यूटर आधार ऑफिस आटोमेशन
(2) कटिंग एवं टेलरिंग
प्रशिक्षण निःशुल्क होगा व स्वीकृत मद से छात्रवृत्ति व टूल्स, लेखन सामग्री इत्यादि हेतु राशि रूपये 1650.00 प्रति माह नियमानुसार प्रदान की जायेगी। इच्छुक दिव्यांगजन छात्र / छात्रा इस संस्था में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में निम्न प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करें।
1. पाँचवी / आठवी / दसवी अंकसूची
2. संबंधित मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में विकलांगता प्रमाण पत्र की फोटो प्रति ।
3. छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र ।
4. जाति प्रमाण-पत्र (यदि प्रशिक्षणार्थी अजजा / अजा / अपिव के हो तो) ।
5. वर्तमान में लिया गया फोटोग्राफ |
6. अस्थि रोग बाधित उम्मीदवार है तो विकलांगता को दर्शाने वाला फोटोग्राफ संलग्न करें।
नोट : प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक छात्र / छात्राऐं आवेदन पत्र संस्था को निःशुल्क प्राप्त कर दिनांक 08.06.2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9425219531 / 9977123958 में संपर्क करें।
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 08.06.2022
आवेदन कैसे करें
नोट : प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक छात्र / छात्राऐं आवेदन पत्र संस्था को निःशुल्क प्राप्त कर दिनांक 08.06.2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9425219531 / 9977123958 में संपर्क करें।
CG GGP TAILORING AND COMPUTER TRAINING 2022 | गवर्नमेंट कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर में टेलर एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG GGP TAILORING AND COMPUTER TRAINING 2022 | गवर्नमेंट कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर में टेलर एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण, HANDICAPPED GOVT COMPUTER TRAINING
0 Comments