Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE TECHNOLOGY 2022 | डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी में प्रवेश

CG DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE TECHNOLOGY 2022 | डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी में प्रवेश


डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संक्षिप्त सूचना


भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ ( उडीसा) में दिनांक 01 जुलाई 2022 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।



CG DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE TECHNOLOGY 2022 | डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी में प्रवेश




विभाग का नाम 

ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा
चतुर्थ तल, ब्लॉक-ए, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर 492002 (छ.ग.)



रिक्त सीट की संख्या

कुल 47 सीट 


कोर्स / प्रशिक्षण का नाम  

डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी 

त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम

Lateral Entry के माध्यम सीधे तृतीय सेमेस्टर में भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा में प्रवेश हेतु

प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक / आयु अर्हता :

प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को हाईस्कूल 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी में तथा तृतीय सेमेस्टर में सीधा प्रवेश हेतु आवेदक को 
(अ)12 वी परीक्षा गणित भातिकी एवं रसायन 
(ब) 12 वी के साथवस्त्र प्रौद्योगिकी में अतिरिक्त विषया 
(स) 10 वी के साथ 02 वर्ष का आईटीआई 
(द) 12 वी परीक्षा के साथ 02 वर्ष का आईटीआई सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा: 

आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2022 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 25 वर्ष होगी।



CG DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE TECHNOLOGY 2022 | डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी में प्रवेश



आवेदन कैसे करें :


प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, रोजगार और नियोजन के आगामी अंक / संस्थान वेबसाईट www.iihtchampa.in में देखा जा सकता है। 

आवेदन पत्र वेबसाईट से के डाऊनलोड की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी भरे हुये सीधे संस्थान में जमा कर सकते है 

या संस्थान का ई-मेल iihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है या रजिस्टर्ड पोस्ट से दिनांक 20/06/2022 को सायं 05.00 बजे तक प्राचार्य, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर चौक, चाम्पा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) पिन-495671 में पहुंचना अनिवार्य है


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 20/06/2022


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री








ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE TECHNOLOGY 2022 | डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी में प्रवेश, HANDLOOM DIPLOMA  COURSE 2022, HANDLOOM 
Reactions

Post a Comment

0 Comments