Ticker

6/recent/ticker-posts

CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती

CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर में स्वीकृति नवीन एवं रिक्त हुए पदों के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार निम्नतालिका में दर्शित कुल 19 विभिन्न प्रकार के रिक्त संविदा पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मानव संसाधन नीति - 2018 अनुसार पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्धारित संविदा दर पर दिनांक- 12/05/2022 से दिनांक 23 / 05 / 2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भगवानपुर जिंदल रोड़, रायगढ़ के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। 


CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती


CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती


विभाग 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - रायगढ़ (छ0ग0 )

रिक्त पदों की संख्या 

कुल 35 पद 


रिक्त पदों के नाम 

डेंटल असिस्टेंट 
डेंटल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा 

लेबोरेटरी टेक्नीशियन 
डी एम एल टी / बी एम एल टी

ओ टी टेक्नीशियन
ओ टी टेक्नीशियन पैरामेडिकल कोर्स

टेक्निकल असिस्टेंट 
ओप्टोमेट्री में डिप्लोमा 

आयुष मेडिकल ऑफिसर पुरुष एवं महिला 
बीएएमस / बीएचएमएस / बीयूएमएस

साइकोलोजिस्ट क्लिनिकल 
एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी / एमएससी साइकोलॉजी 

नर्सिंग ऑफिसर 
जी एन एम / बीएससी नर्सिंग 

स्टाफ नर्स 
बीएससी नर्सिंग / जी एन एम

एएनएम
12 वीं + एएनएम कोर्स 

काउंसलर 
डिग्री / डिप्लोमा इन साइकोलॉजी 

ब्लाक मैनेजर अकाउंटेंट
बीकॉम + कंप्यूटर डिप्लोमा 
 
जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट
12 वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा 

आया बाई 
8 वीं पास 

संगवारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर 
ग्रेजुएशन + पीजीडीसीए / एमएसडब्ल्यू



आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा नीचे दर्शाये अनुसार "District Health Society, Raigarh- Non NRHM Fund” के नाम खाता से डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) आवेदन शुल्क देय होगा। डी.डी. की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। बिना आवेदन शुल्क (डी.डी.) के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

25 हजार से कम वेतन के लिए 

विकलांग / अ.जा. / अ.ज.जा.बी 100
अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला 200
अनारक्षित संवर्ग 300

25 हजार से ज्यादा वेतन के लिए 

विकलांग / अ.जा. / अ.ज.जा.बी 200
अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला 300
अनारक्षित संवर्ग 400

अपूर्ण ( Incomplete) / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी, ऐसे आवेदन पत्र तत्काल अमान्य कर दिये जायेंगे।



CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती


आवेदन की अंतिम तिथि

दिनांक 23 / 05 / 2022 तक


आवेदन कैसे करें

दिनांक 23 / 05 / 2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भगवानपुर जिंदल रोड़, रायगढ़ के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। 


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें

रिक्त पदों हेतु संविदा नियुक्ति के संबंध में अनिवार्य अर्हताएं / दिशा-निर्देश :

आवेदन पत्र के संबंध में

1. पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

2. अभ्यर्थी का संबंधित कौंसिल में विज्ञापन जारी होने के पूर्व का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य 

3. चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जावेगा।


4. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का आवश्यकतानुसार यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.आई. एवं संबंधित कौंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य संस्था अमान्य है

5. 16500/- रूपये से कम एकीकृत वेतनमान वाले पदों हेतु जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी।

जिले के मूल निवासी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अन्य जिले के अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा।

6. 16500 /- रूपये से अधिक वेतनमान वाले पदों में प्रदेश के सभी जिलों के अभ्यर्थियों को समान अवसर 

7. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।

8. अनुभव प्रमाण पत्र ( अंको की गणना हेतु) संबंधित पद के क्षेत्र में केवल शासकीय संस्था / उपक्रम / निगम मंडल का अनुभव ही मान्य होगा निःशुल्क सेवा अथवा शासकीय निधि से भुगतान नहीं किये गये पदों के अनुभव मान्य नहीं किये जायेगें अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित पद का नियोक्ता अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश तथा वेतनमान की प्रति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुभव का अंक अमान्य किया जावेगा।


CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती


9. संबंधित पद के कार्य अनुभव हेतु (अन्य अभ्यर्थियों को) प्रति वर्ष के मान से 2 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु (कुल 10 अंक) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रति वर्ष के मान से 3 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु ( कुल 15 अंक) दिया जावेगा। अनुभव संबंधी निर्देश :

अनुभव 15 अंक - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को 03 अंक प्रति वर्ष के आधार पर अधिकतम 15 अंक देय होगा। ब) अनुभव 10 अंक अन्य शासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को 02 अंक प्रति वर्ष के आधार पर अधिकतम 10 अंक देय होगा।



CG CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ भर्ती, CMHO RAIGARH VACANCY 2022, HEALTH DEPART JOBS
Reactions

Post a Comment

0 Comments