Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी

CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी

राज्य शासन द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन प्रत्येक स्कूल के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित एक सोसायटी को सौंपा था। 


इस योजना की सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश में 32 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाये तथा इस हेतु इन स्कूलों के लिये भी प्रत्येक स्कूल हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एक सोसायटी का गठन करके स्कूल की व्यवस्था इस सोसायटी को सौंपी जाये । 


CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी


CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी


इन स्कूलों में वर्तमान में स्वीकृत समस्त पद स्कूल के संचालन हेतु गठित सोसायटी को एतद् द्वारा हस्तांतरित किये जाने हैं। सोसायटी की नियमावली संलग्न है :


1. विद्यालय के संचालन हेतु पंजीकृत सोसायटी को राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुटा सकेगी ।


2. विद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक पद शासन की अनुमति से समिति द्वारा निर्मित किए जा सकेंगे।


3. राज्य शासन द्वारा सोसायटी को अंतरित किये गये सभी पदों को सोसायटी केवल राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ही भर सकेंगी। इन पदों पर सोसायटी द्वारा सीधी भर्ती अथवा संविदा नियुक्ति नहीं की जाएगी।


4. इन स्कूलों में वर्तमान में पदस्थ कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेना सोसायटी के लिये अनिवार्य नही होगा। यदि सोसायटी इन कर्मचारियों को स्कूल के लिये उपयुक्त पाती है और यह कर्मचारी सोयायटी में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करना चाहते हैं तो सोसायटी इन्हें प्रतिनियुक्ति पर ले सकेंगी अन्यथा सोसायटी राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति पर ले सकेगी ।


5. निम्नलिखित सूची के अनुसार 32 स्कूलों को तालिका में उल्लेखित पदो सहित इस हेतु गठित सोसायटियों को अंतरित किया गया है:



CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी


विभाग 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1559 पद 


रिक्त पदों के नाम 

प्राचार्य 
उप प्राचार्य 
व्याख्याता 
प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 
शिक्षक 
कृषि शिक्षक 
प्रधान पाठक प्राथमिक स शाला 
सहायक शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक 
ग्रंथपाल 
प्रयोगशाला सहायक  
सहायक ग्रेड 2 
सहायक ग्रेड 3 
भृत्य 
चौकीदार 
अंशकालीन कर्मचारी 


नौकरी का स्थान 

सभी जिले 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




आवश्यक सूचना

  • 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
  • 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा





ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वेकेंसी, CG SCHOOL DEPARTMENT VACANCY 2022, CG SCHOOL RECRUITMENT 2022, SCHOOL
Reactions

Post a Comment

5 Comments

  1. ❤️👉 कुल 1559 पदों की वेकेंसी
    👉 स्कूल शिक्षा विभाग में भृत्य, चौकीदार, कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक प्राचार्य की वेकेंसी
    https://www.myvacancy.net/2022/04/cg-school-shiksha-vibhag-vacancy-2022.html


    Sir Aavedan link plz...

    ReplyDelete
  2. Sir kya shidhi bharti ka ye aavedan nhi hai

    ReplyDelete
  3. Sir how to apply online or offline

    ReplyDelete