Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT AND SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती

CG DISTRICT AND SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बेमेतरा की स्थापना में निम्नानुसार शीघ्रलेखक (हिन्दी) / शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) / सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन, आदेशिका लेखक, जूनियर नायव नाजिर साक्ष्य लेखक सहायक सांख्यिकीय लिपिक, प्रतिलिपिकार) / नृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फराश के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं



CG DISTRICT ANS SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती


विभाग 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बेमेतरा (छ0ग0) Email- bemetara.court@nic.in, Phone No. 007824-222210


रिक्त पदों की संख्या

कुल 30 पद 


रिक्त पदों के नाम

शीघ्रलेखक (हिन्दी)

शीघ्रलेखक (अंग्रेजी)

सहायक ग्रेड -3

भृत्य / फराश / दफ्तरी कम फर्राश



अनिवार्यता 

भर्ती की पात्रता एवं शर्तें :

शीघ्रलेखक (हिन्दी) एवं (अंग्रेजी) पद के लिए

वेतनमान - छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स 28700-91300 ( लेवल 7 ) व शैक्षणिक योग्यता कम से कम निम्नानुसार होना अनिवार्य है

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं

2. छ०ग० या म०प्र० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी (शीघ्रलेखक) हेतु हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन तथा अंग्रेजी (शीघ्रलेखक) हेतु अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन प्रमाण पत्र एवं उत्तीर्ण करने का

3. विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण प्रमाण कम्प्यूटर पत्र / डिप्लोमा / उपाधि

मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट | मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / माडर्न ऑफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा (2 वर्ष से अन्यून) । 

वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी / इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय / भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एकवर्षीय पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर उपाधि ।

4. DOEACC सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा। 



CG DISTRICT ANS SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती



सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर, साक्ष्य लेखक, सहायक सांख्यिकीय लिपिक, प्रतिलिपिकार) पद के लिए 

छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स 19500-62000 ( लेवल-4)


1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं

2. छ०ग० या म०प्र० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं कम्प्यूटर विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण पत्र / डिप्लोमा / उपाधि प्रमाण मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट |


मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर साईस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / माडर्न ऑफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा (2 वर्ष से न्यून) ।


वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी / इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय / भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नालाजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर उपाधि ।


4. DOEACC सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा।


चतुर्थ श्रेणी (भृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश) पद के लिए


छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स 15600-49400 ( लेवल-1 ) ब- शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।



CG DISTRICT ANS SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2022, संध्या 5:00 बजे तक।


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप अनुसार ए-4 साईज पेपर में तथा प्रदेश पत्र में अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो लगाकर आवेदन के साथ संलग्न किया जायेगा। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 30.04.2022 के प्रातः 11:00 बजे से लेकर संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से (1) आवेदित पद का नाम एवं (2) आवेदक का वर्ग लिखा हो, जो जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा (छ0ग0) पिन-491335 के कार्यालय में रखे गये ड्राप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत किया जायेगा। प्रतिदिन प्रस्तुत होने वाले आवेदन सूची अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ जिला एवं सत्र न्यायालय, बेमेतरा के वेबसाईट http://districts.ccourts.gov.inybemetara में अपलोड की जावेगी


दिनांक 30.04.2022 को संख्या 5.00 बजे के उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। डाक, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे विज्ञापन, आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के वेबसाईट http://districts.ecounts.gov.in/bemetara से डाउनलोड की जा सकती है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


CG DISTRICT ANS SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती


चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति

प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें अनारक्षित वर्ग के विरूद्ध विचारित किया जायेगा।



किसी आपराधिक प्रकरण में दंडित ना किया गया हो। आवेदन पत्र में आवेदक एक पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो चस्पा करेगा और 2 अतिरिक्त फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगा, स्वयं का पूर्ण नाम एवं स्पष्ट पता लिखे हुए दो लिफाफा प्रत्येक पर रू. 5/- की डाक टिकट चस्पा करते हुये आवश्यक रूप से संलग्न करेगा, साथ ही पहचान के रूप में आधार कार्ड / चोटर कार्ड / ड्राइविंग लायसेंस / पैनकार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे व मोबाईल नं. एवं ई-मेल आईडी भी उल्लेख करेगा।

आवेदक के द्वारा शीघ्रलेखक (हिन्दी) / शीघ्रलेखक (अंग्रेजी). राहायक ग्रेड-3 एवं मृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश के लिये पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 10- विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व प्राप्त एवं प्रेषित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। ई-गेल, फैक्स, कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।


प्राप्त आवेदन पत्रों के छंटनी के पश्चात पात्र व अपात्र सूची जारी की जावेगी जो कि जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/bemetara में अपलोड की जायेगी।





आवश्यक सूचना

  • 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
  • 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा





ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CG DISTRICT ANS SESSION COURT BEMETARA RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में भर्ती, BEMETARA DISTRICT COURT VACANCY 2022, 
Reactions

Post a Comment

0 Comments