CG COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ऑफिस में ड्राईवर वाहन चालक की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी) मंत्रालय रायपुर छ.ग. द्वारा जशपुर जिला हेतु कलेक्टर दर पर एक वाहन चालक पद हेतु आवेदन पत्र सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासियों से आमंत्रित किया जा रहा हैं।
आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर ( योजना एवं सांख्यिकी) जिला- जशपुर (छ.ग.) में दिनांक 18/04/2022 सांय 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए। विलंब से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर ( योजना एवं सांख्यिकी) जिला- जशपुर (छ.ग.)
दूरभाष क्र. 07763-220648, फैक्स 07763-220648 E-Mail-dpsojashpur.comफोन - 07763-220648
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 8 वीं परीक्षा उतीर्ण ।
हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ।
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 18/04/2022
आवेदन कैसे करें
वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 18/04/2022 को सांय 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय कलेक्टर (योजना एवं सांख्यिकी) जिला जशपुर के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
CG COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ऑफिस में ड्राईवर वाहन चालक की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
रिक्त पदों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी के पदों हेतु सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है।
आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष कर ली गई हो परंतु 35 वर्ष से अधिक न हो। साथ ही आयु के संबंध में छूट का लाभ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों के तहत प्रदाय किया जावेगा किन्तु छूट को मिला कर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
कलेक्टर दर पर नियुक्ति पूर्णतः आकस्मिक प्रकृति की है किसी पद के विरूद्ध नहीं है।
आवेदक, आवेदन पत्र का संपूर्ण इन्द्राज नीले बॉल पेन / डॉट पेन से ही करेगा अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगे प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
CG COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ऑफिस में ड्राईवर वाहन चालक की वेकेंसी
जाति की पुष्टि में आवेदक का प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी को आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
आवेदन के साथ जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रों की स्व प्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी। ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।
उपरोक्त वांछित योग्यता न रखने वाले उम्मीद्वार आवेदन न करें ऐसे आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा लिफाफे के ऊपर वाहन चालक पद के लिये आवेदन पत्र अवश्य लिखें (जो लागू न हो उसे काट दिया जावे) ।
अपात्रता:
छ.ग. सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 61 के नियम 6 के अनुसार नियुक्ति के लिये उम्मीद्वार अपात्र होगा जो निम्न में से कोई हो:
1. पुरुष उम्मीद्वार जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हो उसी प्रकार महिला उम्मीदवार जिसने किसी व्यक्ति से विवाह किया जो जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित हो। ऐसे मामले में शासन अन्यथा निर्णय ले सकता है। अर्थात यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने
पर्याप्त कारण है तो इस संबंध से छूट दे सकता है। 2. जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं पाया जावे।
3. जिसमें महिलाओं के विरूद्ध किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो।
4. जिसमें विवाह के लिये नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो।
5. जो किसी अपराधिक प्रकरण में सजा यापता हो।
CG COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ऑफिस में ड्राईवर वाहन चालक की वेकेंसी
चयन प्रक्रिया :
1. वाहन चालक के पद हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिये कुल निर्धारित 100 अंक की कौशल परीक्षा होगी।
2. प्राप्त आवेदनो पर पात्र सूची के आधार पर 8 वीं कक्षा के अंक सूची से मेरिट सूची तैयार कर 01 पद के विरुद्ध शीर्ष 15 उम्मीद्वारों का ड्राइविंग कौशल परीक्षा लिया जावेगा कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर चयन सूची जारी की जावेगी।
3. अंतिम मेरिट सूची में आठवीं के अंक की गणना नहीं की जाएगी, आठवीं अंकों की गणना केवल कौशल परीक्षा के लिये बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की चयन की जावेगी।
4. अंतिम चयन केवल कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। 5. कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ऑफिस में ड्राईवर वाहन चालक की वेकेंसी, JASHPUR COLLECTOR OFFICE DRIVER VACANCY 2022
0 Comments