Ticker

6/recent/ticker-posts

CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी

CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी


छ0ग0 शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नर्सरी की कक्षाएँ प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कक्षा के संचालन हेतु निम्नलिखित पदों पर मानदेय आधार पर कार्य लिये जाने हेतु छ0ग0 राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 05/05/2022 सायं 05:00 बजे तक तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊ पारा मुंगेली 
महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया 


CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी


CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी



विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-मुंगेली (छ.ग.) कलेक्टोरेट परिसर, कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, कक्ष क्र. 211 ई-मेल: mungelideo@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 9 पद 


रिक्त पदों के नाम 

मॉनटेसरी शिक्षिका

हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं पी.पी.टी.टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग ) / एन. टी.टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) डिप्लोमा को प्राथमिकता दी जायेगी। हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं मुंगेली जिला
वेतन  15 हजार 

आया 
हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण 
मुंगेली जिले माँ मूल निवासी 
वेतन 6 हजार 


नौकरी का स्थान 

जिला मुंगेली 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 05/05/2022


आवेदन कैसे करें 

अभ्यर्भी अपना आवेदन दिनांक 05/05/2022, सायं 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डॉक के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के क्रमांक 208 में प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। 


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी


चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

पदों की संख्या परिवर्तनीय है।

नियुक्ति हेतु चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जावेगें और न ही अमान्य आवेदनों के संबंध में से सूचना दी जायेगी। पृथक

राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तो से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य व सभी के लिये बाध्यकारी होगा ।

अनुसूचित जाति / जनजाति / अपिव वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के समय संलग्न करना आवश्यक है। प्रमाण पत्र के आभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना सम्भव नही होगा। आवश्यक होने पर प्रबंधन समिति प्रमाण पत्र की वैद्यता की जाँच करा सकता है।

अनुसूचित जाति / जनजाति / अपिव वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीद्वारों के लिये आयु सीमा में शिथिलता हेतु छ0ग0 शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगी ।

मानदेय पर नियुक्ति कोई भी अभ्यर्थी नियमितिकरण के लिये किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा।

चयन प्रक्रिया के किसी भी समय अथवा चयन सूची जारी होने के पश्चात भी यदि नियुक्ति के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो में कोई विसंगती पाई गई है तो वह निरहित हो जायेगा एवं उसका चयन / नियुक्ति विना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दी जायेगी ।

नियुक्ति उम्मीद्वार को उनके पद के अनुसार शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मानदेय देय होगा।




आवश्यक सूचना

  • 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
  • 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा






ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में मॉनटेसरी शिक्षिका एवं आया की वेकेंसी, MUNGELI  ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022, MUNGELI 
Reactions

Post a Comment

0 Comments