Ticker

6/recent/ticker-posts

BAMS BHMS BNYS ENTRANCE EXAMS 2022 | बीएएमएस बीएचएमएस बीएनवायएस प्रवेश परीक्षा नीट द्वारा होगा आवेदन

BAMS BHMS BNYS ENTRANCE EXAMS 2022 | बीएएमएस बीएचएमएस बीएनवायएस प्रवेश परीक्षा नीट द्वारा होगा आवेदन



शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बी.ए.एम.एस. / बी.एच.एम.एस. / बी.एन. वाय. एस. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी किये गये इन्फॉर्मेशन बुलेटिन एवं छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय के "छत्तीसगढ़ आयुष स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019" में दिये गये निर्देश / प्रावधान अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 


छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेद / होम्योपैथी / योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों के बी.ए.एम.एस. / बी.एच.एम.एस. / बी.एन.वाय.एस. पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – 2022 [NEET (UG) - 2022] के मेरिट ( प्रावीण्यता) सूची के आधार पर किये जायेंगे। इस हेतु प्रदेश स्तर पर कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नही की जावेगी।



BAMS BHMS BNYS ENTRANCE EXAMS 2022 | बीएएमएस बीएचएमएस बीएनवायएस प्रवेश परीक्षा नीट द्वारा होगा आवेदन



BAMS BHMS BNYS ENTRANCE EXAMS 2022 | बीएएमएस बीएचएमएस बीएनवायएस प्रवेश परीक्षा नीट द्वारा होगा आवेदन




विभाग

संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष ) छत्तीसगढ़

डी. के. एस. परिसर, रायपुर 492001, फोन नं. (0771)2221640, फैक्स- 2221641, ईमेल-cgayush@gmail.com


प्रवेश परीक्षा का नाम

बी.ए.एम.एस.
बी.एच.एम.एस.
बी.एन. वाय. एस



अनिवार्यता 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी विज्ञापन में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई 2022 ( रात्रि 11:50 ) एवं ऑनालईन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 07 मई 2022 ( रात्रि 11:50) तक निर्धारित है। विस्तृत विवरण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाईट www.nta.ac.in,

https://neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि / समय तक आवेदन कर सकते हैं 



आवेदन की अंतिम तिथि 

06 मई 2022 ( रात्रि 11:50 ) 

ऑनालईन फीस जमा करने की अंतिम तिथि

07 मई 2022 ( रात्रि 11:50) तक 


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री






आवश्यक सूचना

  • 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
  • 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा






ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


BAMS BHMS BNYS ENTRANCE EXAMS 2022 | बीएएमएस बीएचएमएस बीएनवायएस प्रवेश परीक्षा नीट द्वारा होगा आवेदन, नीट परीक्षा, NEET ONLINE APPLY LINK 2022, NEET 
Reactions

Post a Comment

0 Comments