CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
विभाग
chhattisgarh public service commision
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
लेक्चरर टेक्सटाइल डिज़ाइनर
वेतन लेवल 12
योग्यता फैशन टेक्नोलॉजी से टेक्सटाइल डिजाईन में डिग्री
पंजीकृत टेक्सटाइल हैंडलूम इंडस्ट्रीज में 3 साल का अनुभव
उम्र सीमा
अधिकतम 35 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
दिनांक 1/04/2022
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 30/04/2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
यदि अभ्यर्थी उपरोक्तानुसार "अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहते हों, तो ऐसी स्थिति में उनका साक्षात्कार तो लिया जाएगा, परन्तु साक्षात्कार पश्चात् चयन की स्थिति में उन्हें संबंधित संस्था द्वारा भारमुक्त न किये जाने आदि के फलस्वरूप उनकी नियुक्ति निरस्त किये जाने की स्थिति बनती है तो इसके लिए आयोग / शासन के संबंधित विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी तथा इस संबंध में ऐसे अभ्यर्थी का कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपराधिक अभियोजन :
ऐसे अभ्यर्थी को आपराधिक अभियोजन के लिए दोषी ठहराया ( जाएगा जिसे आयोग ने निम्नलिखित के लिए दोषी पाया हो: जिसने अपनी अभ्यर्थिता के लिए परीक्षा या साक्षात्कार में किसी भी •तरीके से समर्थन प्राप्त किया हो या इसका प्रयास किया हो, या (ii) पररूप धारण (इम्परसोनेशन) किया हो, या
किसी व्यक्ति से पररूप धारण कराया हो / किया हो, या (iv) फर्जी दस्तावेज या ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत किये हों जिनमें फेरबदल किया हो, या (v) चयन के किसी भी स्तर ( Stage) पर असत्य जानकारी दी हो या सारभूत जानकारी छिपायी हो, या (vi) परीक्षा / साक्षात्कार में प्रवेश पाने के लिये कोई अन्य अनियमित या अनुचित साधन अपनाया हो, या परीक्षा / साक्षात्कार कक्ष में अनुचित साधनों का उपयोग किया हो या करने का प्रयास किया हो, या (viii) परीक्षा / साक्षात्कार संचालन में लगे कर्मचारियों को परेशान किया हो या धमकाया हो या शारीरिक क्षति पहुंचाई हो
प्रवेश पत्र / बुलावा पत्र में अभ्यर्थियों के लिये दिये गये किन्ही भी निर्देशों या अन्य अनुदेशों जिनमें परीक्षा संचालन में लगे केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष / वीक्षक / प्राधिकृत अन्य कर्मचारी द्वारा केन्द्राध्यक्ष
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के भवन परिसर / परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाइल फोन / संचार यंत्र प्रतिबंध का उल्लंघन किया हो। उपरोक्त प्रकार से दोषी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध आपराधिक अभियोजन के अलावा उन पर निम्नलिखित कार्यवाही भी की जा सकेगी
आयोग द्वारा उस चयन के लिये, जिसके लिए वह अभ्यर्थी है, उसकी अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकेगी और / या उसे या तो स्थायी रूप से या विशिष्ट अवधि के लिए निम्नलिखित से विवर्जित किया जाएगा
आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा या उसके द्वारा किये जाने वाले चयन से।
राज्य शासन द्वारा या / उसके अधीन नियोजन से वंचित किया जा सकेगा, और यदि वह शासन के अधीन पहले से ही सेवा में हो तो उपरोक्तानुसार किए गए उल्लंघन के लिए उस पर अनुशासनिक कार्यवाही की जा सकेगी
परन्तु उपरोक्त कार्यवाही के परिणामस्वरूप कोई शास्ति तब तक आरोपित नहीं की जाएगी, जब तक कि
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
अभ्यर्थी को लिखित में ऐसा अभ्यावेदन, जो वह इस संबंध में देना चाहे, प्रस्तुत करने का अवसर नहीं दिया गया हो, और अभ्यर्थी द्वारा अनुमत अवधि के भीतर प्रस्तुत किये गये के नियम 6 के अनुसार निम्नलिखित अनर्हता होगी: (i) कोई भी पुरुष अभ्यर्थी, जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हों और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले ही एक पत्नि जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा / नहीं होगी।
परन्तु यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसा करने के विशेष कारण हैं, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
(ii) कोई भी अभ्यर्थी किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा जब तक उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जो विहित की जाए. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य और सेवा या पद के कर्तव्य के पालन में बाधा डाल सकने वाले किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त ना पाया जाए।
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
परन्तु आपवादिक मामलों में किसी अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य
परीक्षा के पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के अध्याधीन अस्थायी रुप
से नियुक्त किया जा सकेगा कि यदि उसे स्वास्थ्य की दृष्टि से अयोग्य पाया गया तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी। (iii) कोई भी अभ्यर्थी किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए उस स्थिति में पात्र नहीं होगा, यदि ऐसी जांच के बाद, जैसे कि आवश्यक समझी जाए, नियुक्ति प्राधिकारी का इस बात से समाधान हो जाए कि वह सेवा या पद के लिए किसी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है।
(iv) कोई भी अभ्यर्थी जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। परन्तु जहां तक किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले, लंबित हों तो उसकी नियुक्ति का मामला आपराधिक मामले का अंतिम विनिश्चय होने तक लंबित रखा जाएगा।
(v) कोई भी अभ्यर्थी, जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी
चयन प्रक्रिया :-
पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं। आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन, निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं अथवा उच्च योग्यताओं अथवा दोनों के आधार पर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों
की संख्या सीमित करते हुए आयोग द्वारा "केवल" साक्षात्कार द्वारा अथवा परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। टीप:- यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जाएगा: (i) उम्मीदवार का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम बाद में प्रकाशित की जावेगी।
ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क :
छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी, जो कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं एवं निःशक्तता से ग्रस्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए रूपये 300/- (रूपये तीन सौ) तथा शेष सभी श्रेणी के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रुपये 400/- (रूपये चार सौ) आवेदन शुल्क देय होगा।
ऑनलाईन आवेदन तथा त्रुटि सुधार की समयावधि समाप्त होने के उपरांत विशेष प्रकरण मानते हुए अभ्यर्थियों को केवल जन्मतिथि, लिंग, वर्ग, मूल निवास, दिव्यांगजन एवं भूतपूर्व सैनिक संबंधित त्रुटियों में ही सुधार का अवसर विज्ञापन में दर्शित समयावधि के लिए सशुल्क दिया जाएगा।
सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु संबंधित अभ्यर्थी से एक या अधिक त्रुटियों के सुधार के लिए रूपये 100/- का शुल्क लिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग / उपवर्ग से अनारक्षित वर्ग के रूप में त्रुटि
ऑनलाइन आवेदन लिंक बाद में आयेगा
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
CG TEXTILE DESIGNER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल डिज़ाइनर की वेकेंसी, TEXTILE DESIGNER JOBS 2022, TEXTILE DESIGNER RECRUITMENT 2022, CG JOBS
0 Comments